छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 5 की मौत: सरगुजा में बाइक सवारों को टक्कर मार घसीट ले गई कार; बलौदबाजार में 3 को रौंदा…

अंबिकापुर/बलौदाबाजार// छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सरगुजा में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी। इसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के भी एयर-बैग खुल गए।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और बलौदाबाजार में हुए हादसों में 5 दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
दूसरी ओर बलौदाबाजार में भी एक SUV ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। ये लोग अंबिकापुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों हादसों में टक्कर मारने वाली गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

तीनों युवक बलौदाबाजार के नयापारा इलाके के रहने वाले थे।
बलौदाबाजार : शादी में शामिल होने जा रहे थे युवक
बलौदाबाजार के नयापारा निवासी अशरफ खान (38), शेख इस्लामुद्दीन (42) और गुलाम मोईनुद्दीन (32) को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अंबिकापुर जाना था। ऐसे में तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 10.30 बजे ट्रेन के लिए भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

अभी तीनों भाटापारा के ग्राम खमरिया और अर्जुनी के बीच पहुंचे थे कि अर्जुनी भाटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।

सरगुजा हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कॉर्पियो वाहन जब्त, आरोपी ड्राइवर की तलाश
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि बलौदा बाजार निवासी तीनों युवक शादी में शामिल होने अंबिकापुर जा रहे थे। वे ट्रेन पकड़ने के लिए भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच अर्जुनी भाटा के पास पीछे से आ रही स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
सरगुजा : टक्कर मारकर घसीटते हुए ले गई कार
वहीं दूसरा हादसा रात करीब 11 बजे सरगुजा में अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे-130 पर हुआ। लखनपुर के ग्राम माजा निवासी सुरेश दास (19), पटेल बरगाह (20) और चमन यादव (20) बस स्टैंड में अपने एक अन्य दोस्त धीरज से मिलने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद तीनों एक बाइक पर घर लौट थे।
तीनों दोस्त नावापारा से आगे अमगसी मोड़़ के पास पहुंचे और वहां से राइट साइड में जाने के लिए सड़क क्रास करने लगे। इसी दौरान अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सुरेश दास और पटेल बरगाह उछलकर नीचे जा गिरे।

हादसे में घायल युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे की सूचना फोटो भेजकर परिजनों को दी गई
वहीं तीसरा दोस्त चमन यादव बाइक सहित कार में फंस गया और दूर तक घिसटता चला गया। आसपास के लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल-108 की टीम ने तीनों को तीनों को लखनपुर सीएचसी भेजा।वहां डॉक्टरों ने सुरेश दास और पटेल बरगाह को मृत घोषित कर दिया। दोनों के सिर सहित अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई थीं और पैर हाथ टूट गए थे।
घायल चमन यादव को मेडिकल कालेज हास्पिटल रेफर किया गया है। उसके भी सिर और अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की सूचना गांव के लोगों को फोटो भेजकर दी गई। परिजनों ने युवकों की शिनाख्त की एवं मृतकों के परिजन सुबह लखनपुर पहुंचे।