कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे, हम सबका हो यह प्रयास- कलेक्टर, श्रमिक दिवस पर एनटीपीसी में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: May 1, 2024

  • दी श्रमिक दिवस की बधाई, अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की, मतदाता जागरूकता कार्य हेतु अधिकारी कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

कोरबा ।। -एनटीपीसी द्वारा श्रमिक दिवस के मौके पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए श्रमिकों, अधिकारी कर्मचारियों व आम मतदाताओं से 07 मई को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। उन्होने श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा मतदाता जागरूकता कार्य हेतु अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे, हम सबका यह सतत प्रयास होना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, एनटीपीसी एचओपी श्री सरित माहेश्वरी, सीआईएसएफ कमांडेंट श्री राजीव कुल्हारी विशेष रूप से उपस्थित थे।


यहॉं उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, कोरबा स्थित सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आज एक मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर एनटीपीसी जमनीपाली केरबा द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए श्रमिकों अधिकारी कर्मचारियों व आम मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग कर मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्हेने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान न छूटने पाए, शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करें, इस दिशा में सभी का निरंतर प्रयास होना चाहिए। इस मौके पर उन्होने श्रमिक दिवस की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी श्रमिकबंधुओं को दी। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई व एनटीपीसी एचओपी सरित माहेश्वरी ने भी उपस्थित श्रमिकों, मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा,उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, एनटीपीसी के अधिकारी सुमित राय सहित प्रतिष्ठान के अधिकारी कर्मचारीगण व श्रमिकबंधु उपस्थित थे।

मतदाताओं को दिलाई मतदाता शपथ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा उपस्थित श्रमिकों, अधिकारी कर्मचारियों व अन्य मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई। मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।