बेटे ने हथौड़े से पीट-पीटकर मां को मार डाला: लाश को कुएं में फेंका; मर्डर के बाद जेवर लेकर भाग निकला…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 25, 2024

राजनांदगांव में शराबी बेटे ने मां को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar

राजनांदगांव में शराबी बेटे ने मां को हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

राजनांदगांव।। राजनांदगांव में एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। मर्डर के बाद उसके मां के शरीर से गहने निकाले और लाश को कुएं में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि शराब पीने और इलाज के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने वारदात की है। घटना घुमका थाना क्षेत्र के बिजेतला गांव की है।

कांति बाई साहू (65) अपने छोटे बेटे सुमन साहू (32) के परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार सुबह सुमन की पत्नी मनरेगा में मजदूरी करने गई थी। इसी बीच पैसों को लेकर मां-बेटे के बीच कहासुनी हुई और बेटे ने हथौड़े से वार कर कांति बाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कांति बाई अपने छोटे बेटे सुमन साहू के परिवार के साथ रहती थी। पैसों को लेकर कहासुनी के बाद बेटे ने हत्या कर दी।

कांति बाई अपने छोटे बेटे सुमन साहू के परिवार के साथ रहती थी। पैसों को लेकर कहासुनी के बाद बेटे ने हत्या कर दी।

हथौड़े से सिर और माथे पर मारा

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि सुमने को बैगा गुनिया से इलाज के लिए 36 हजार रुपए की जरूरत थी। मां से उसने पैसे मांगे, तो मां ने शराब पीकर उड़ा देते हो कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर बेटे ने लोहे के हथौड़े से सिर, माथे और चेहरे पर वार कर मां की हत्या कर दी।

इसी कुएं में बहू ने देखी थी सबसे पहले सास कांति बाई की लाश।

इसी कुएं में बहू ने देखी थी सबसे पहले सास कांति बाई की लाश।

आरोपी की पत्नी ने कुएं के पास देखे खून के निशान

बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी जब काम से घर लौटी तो उसे कुएं के पास खून के निशान दिखाई दिए। कुएं में झांकने पर उसे सास कांति बाई की साड़ी दिखी। घर से पति सुमन साहू गायब था। इसके बाद बहू ने अपने जेठ और गांव के दूसरे लोगों को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी सुमन साहू को बालोद के उतई गांव से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी सुमन साहू को बालोद के उतई गांव से गिरफ्तार किया है।

हत्या के बाद बालोद भाग गया था आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के कुछ लोग कुएं में उतरे, जहां कांतिबाई साहू की लाश मिली। मामले की सूचना घुमका पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मृतका के सिर और गर्दन के हिस्से में गंभीर चोटें थी। पुलिस ने कांति बाई के बेटे सुमन साहू की पतासाजी शुरू की और घेराबंदी कर उसे बालोद के उतई गांव से गिरफ्तार किया।

बेटे ने हत्या कर इसी कुएं में फेंकी थी मां कांति बाई की लाश।

बेटे ने हत्या कर इसी कुएं में फेंकी थी मां कांति बाई की लाश।

मां के गहनों को ज्वेलर्स के पास बेचा

आरोपी ने पुलिस को बताया कि शव को कुएं में फेंकने के बाद उसने मां की चांदी के करधन को अपने पास रखा। इसके बाद बाइक से भाग निकला था। ये करधन उसने रास्ते में धमधा क्षेत्र के पेंड्रावन गांव में ज्वेलर्स के पास बेच दी। इससे मिले पैसे लेकर वो आगे निकल गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।