2 कारों में आमने-सामने टक्कर: हादसे में 7 लोग घायल, दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त…

बालोद// बालोद जिले के दल्लीराजहरा-डौंडी मार्ग पर झरन ढाबे के पास विपरीत दिशा में आ रही 2 कार आपस में टकरा गई। हादसे में 7 लोग घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और सेफ्टी बैलून भी खुल गया। घटना शनिवार रात 12.30 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक सीजी 24 एन 4556), जिसके पीछे भुआर्य लिखा हुआ है और ब्लैक ग्रे कलर की कार (सीजी 07 बीबी 3296) भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार सभी घायलों को डौंडी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया है। यहां सभी का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।
एक युवक हायर सेंटर रेफर
जानकारी के अनुसार, एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अस्पताल में जिन लोगों को भर्ती कराया गया है, उनके नाम प्रशांत राजपूत (27) निवासी दुर्ग, राहुल चंद्र (56) निवासी दल्लीराजहरा, लक्ष्मी चंद (56) निवासी दल्लीराजहरा, नितिन सिंह (30) निवासी डौंडी, सुशीला चंद (45) निवासी दल्लीराजहरा, राहुल जैन (20) निवासी डौंडी, विकास कुमार (29) निवासी डौंडी हैं। उनकी स्थिति सामान्य है और प्राथमिक इलाज चल रहा है।