रायपुर में बढ़ा लुटेरों का खौफ, किसान से लूट: काली माता के दर्शन करने आए थे मामा-भांजे, मोबाइल-पर्स छीनकर भागे ऑटो सवार…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 17, 2024

रायपुर// रायपुर में नवरात्रि के अवसर पर काली मंदिर का दर्शन करने आए एक किसान से लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरे ऑटो में सवार थे। जब व्यक्ति दर्शन करके सड़क पर पहुंचा, तभी वे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। लुटेरों ने एक और व्यक्ति का भी पर्स और मोबाइल छीना है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

रानीतराई पाटन के रहने वाले किसान देवेंद्र कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवार की शाम साढ़े 7 बजे के करीब सिविल लाइन स्थित काली माता मंदिर पहुंचा। उसने अपने भांजे के साथ काली मंदिर में पूजा पाठ की, फिर वह नीचे सड़क पर आया, तभी तीन लुटेरे वहां पर आए और मोबाइल छीन लिया। ऑटो में बैठकर फरार हो गए।

सिविल लाइन स्थित काली माता मंदिर।

सिविल लाइन स्थित काली माता मंदिर।

उसी जगह पर एक और व्यक्ति से भी लूट

इस लूट के बाद जब देवेंद्र ने आसपास पता किया तो छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा के रहने वाले शशि प्रकाश साहू के साथ भी लूट की घटना का पता चला। लुटेरों ने शशि प्रकाश का भी पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।