केंदई रेंज में पहुंचा 42 हाथियों का दल: गांव में वन विभाग ने किया अलर्ट जारी;3 ग्रामीणों पर हमला करने वाला दंतैल हाथी पहुंचा मोरगा…

कोरबा// कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई नई रेंज में हाथियों की संख्या 42 पहुंच गई है। सरगुजा वन मंडल में 3 लोगों पर हमला कर घायल करने वाला दंतैल हाथी सूरजपुर के रास्ते मोरगा क्षेत्र में पहुंच गया है। इससे आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क कर दिया गया है। वन अमला थर्मल ड्रोन कैमरे से इसकी निगरानी में जुटा है।

केंदई रेंज में अब 42 हाथी 3 झुंड में घूम रहे हैं। मातिन दाई मंदिर के पास डंपिंग एरिया में घूम रहा चेतक हाथी अब 22 हाथियों के झुंड में शामिल हो गया है। 18 हाथियों का दल पहले से ही यहां घूम रहा है। पांच हाथी सोमवार सुबह बनिया क्षेत्र के जंगल में पहुंच गए हैं। सबसे अधिक डर सूरजपुर की ओर से आए दंतैल हाथी से है।

हाथी को देखने सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई।

हाथी को देखने सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई।

रविवार को हाथी पुटा के आसपास था। सोमवार को वो मोरगा के निकट धजाक जंगल में पहुंच गया है। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीम लगी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई दिनों हाथियों का दल इसी इलाके में विचरण कर रहा है। हाथियों ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है। हाथियों के इलाके में मौजूद रहने से लोग दहशत में हैं। कुछ हाथी सड़क पार करते भी नजर आए। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि जिस क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहे हैं, वहां नहीं जाएं। गांव में मुनादी भी कराई गई है, साथ ही वनकर्मियों को भी तैनात किया गया है।