5 दिन पहले खुली ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर का फुटेज, पुलिस जांच में जुटी…
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 19, 2023
दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अंडा थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में 2 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। जिस दुकान में चोरी हुई है वह 5 दिन पहले खुली थी। पुलिस को दुकान से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी चोरी करते मिला है। उसकी तलाश की जा रही है।
अंडा पुलिस के मुताबिक सतीश सोनी (27 साल) गवली पारा वर्धमान जैन भवन बजरंग चौक दुर्ग में रहता है। उसने 5 दिन पहले ही गणेश ज्वेलर्स के नाम से ग्राम अंडा में पुराना बस स्टैंड के पास ज्वेलरी शॉप खोली थी। सतीश ने बताया कि वो जोर की तरह 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे दुकान खोला और शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर गया था। जाने से पहले उसने दुकान को अच्छे से बंद किया था। अगली सुबह 5.30 बजे 19 अप्रैल बुधवार को दुकान मालिक का फोन आया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। सतीश तुरंत अपने पापा लीलाधर सोनी के साथ दुकान देखने पहुंचे। उसने देखा कि दुकान का साईड का शटर खुला हुआ था। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से लगभग दो से तीन किलो चांदी और 5-6 ग्राम सोने के आभूषण सहित 2 हजार रुपए नगद ले चोरी कर ले गया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर चोरी करते
ये सामान हुआ चोरी
दुकान संचालक के मुताबिक दुकान के अंदर से पुरानी चांदी की पायल, बिछिया, लकेट, चांदी की पायल 4 जोड़ी, हाफ करधन चांदी की 4 नग, बच्चा चूड़ा, बिछिया, अंगूठी, लॉकेट, भगवान की मूर्तियां, कटोरी, चम्मच, पायल हुक, ढोलकी ब्रेसलेट सहित सोना के टप्स पत्ती ग्राम और 40 जोड़ी आर्टिफिशियल पायर चोरी कर ले गए हैं, जो कि लगभग 2 लाख रुपए से अधिक कीमत का है। पुलिस इस चोरी को 97 हजार रुपए का बता रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
दुकान संचालक ने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था। उसमें चोर का चोरी करते वीडियो रिकार्ड हुआ है। फुटेज के मुताबिक चोरी करने वाला आरोपी एक ही है। उसके हुलिए और मिले चेहरे के मुताबिक पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।