राजनांदगांव : स्वच्छता दीदीयों ने संभाली शत प्रतिशत मतदान कराने की कमान
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 10, 2024
- लोकसभा निर्वाचन 2024
- – कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदान करने कर रही प्रोत्साहित
- – 26 अप्रैल को मतदान करने का दे रही संदेश
राजनांदगांव /(CITY HOT NEWS)//
स्वच्छता दीदी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के साथ ही नागरिकों को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान करने का संदेश दे रही हैं। डोंगरगांव विकासखंड की स्वच्छता दीदीयों ने कम मतदान वाले क्षेत्रों के घर-घर पहुंचकर नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक तौर पर कार्य किए जा रहे हैं।
एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम ने बताया कि डोंगरगांव विकासखंड में 70 प्रतिशत से कम मतदान वाले ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दीदी ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण के साथ-साथ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कमान भी संभाली है। कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर उन गांवों में स्वच्छता दीदी द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के अलावा 26 अप्रैल लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए नागरिकों को प्रेरित कर रही हैं। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में मतदान हेतु पंजी संधारित की गई है। जिसमें सभी को आमंत्रण भी दिया जा रहा है कि 26 अप्रैल को लोकतंत्र के पर्व में मतदान देने हेतु आप सभी आमंत्रित है। आमंत्रण पत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे का समय व स्थान मतदान केन्द्र अंकित है। इसकी शुरूआत ग्राम पंचायत अर्जुनी से किया गया है। जिसमें स्वच्छता दीदी और बिहान समूह की महिला सदस्यों द्वारा मतदाता शपथ ली गई। सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा हम सब ने ठाना है 26 अप्रैल को मतदान देने अवश्य जाना है। इस अवसर पर में जनपद पंचायत सीईओ श्री नवीन कुमार मसियारे, स्वीप नोडल रश्मि ठाकुर, अर्जुनी पंचायत सचिव श्री नील कुमार साहू, सांगिनकछार सचिव श्री नरेन्द्र वर्मा, बड़भूम सचिव श्री महेश सोनटेके, रूदगांव सचिव श्री रमेश साहू, रोजगार सहायक, स्वयं सहायता समूह महिला समूह व स्वच्छता दीदी उपस्थित थी।