4-5 हजार में बेचते थे चोरी की बाइक: 22 गाड़ियों के साथ 4 चोर और खरीदार पकड़ाए, ग्राहक तलाश रहे थे

सूरजपुर // सूरजपुर जिले की प्रतापपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह से 12 लाख 25 हजार रुपए कीमत की 22 बाइक जब्त किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यह बाइक प्रतापपुर, अंबिकापुर, शंकरगढ़, राजपुर, बलरामपुर और वाड्रफनगर इलाकों से चोरी हुई थी। कुछ बाइकों को सस्ते में बेच दिया गया था।
प्रतापपुर पुलिस को एक बाइक चोरी के मामले में जांच के दौरान पता चला कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने पर प्रतापपुर पुलिस ने दिल मोहम्मद को एक हीरो एचएफ डिलक्स बाइक के साथ पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने 22 मार्च 24 को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने बिना लॉक किए खड़ी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 4922 को चोरी करना बताया।

आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई बाइक।
26 चोरियों का हुआ खुलासा
पुलिस ने दिल मोहम्मद से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने करीब डेढ साल में प्रतापपुर क्षेत्र से 14 बाइक, अंबिकापुर से 6, शंकरगढ़ से एक, राजपुर से तीन, बलरामपुर और वाड्रफनगर से एक-एक समेत कुल 26 बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी किए गए बाइक में से 8 बाइक उसने अपने साथी ग्राम लालमाटी डवरा-कोचली संजय देवागंन को, चार बाइक घोरघड़ी राजपुर निवासी अरबाज खान को दे दिया।
चार-पांच हजार रुपए में बेचा बाइक
आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की एक बाइक को बभनी निवासी तसरीफ को, दो बाइक वाड्रफनगर निवासी एक व्यक्ति और दो बाइक रामनगर निवासी एक व्यक्ति के पास चार से पांच हजार रुपये में बेच दिया है। 8 बाइक को बेचने के लिए अपने घर में छुपाकर रखा है।
उनके पास से एक बुलेट भी मिली है, जो करीब आठ महीने पहले प्रतापपुर से दिल मोहम्मद ने अरबाज और संजय देवांगन के साथ चोरी की थी।
चार आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी दिल मोहम्मद (27) निवासी मुरका से 8 बाइक, खरीददार अरबाज (23) से 4 बाइक, डवरा-कोचली निवासी संजय कुमार देवांगन (27) से 8 बाइक और उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद तसरीफ शाह खरीददार (35) के पास चोरी की बाइक जब्त किया है। पुलिस ने मामले में अन्य खरीददारों की भी गिरफ्तारी करेगी।