फिर से ट्रैक पर दौड़ेंगी टाटा इतवारी सहित चार मेमू: नागपुर से बिलासपुर रेल मंडल के बीच चलने वाली हैं चारों ट्रेन…

Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 19, 2023

  • फिर से पटरी पर दौड़ेंगी चार मेमू

दुर्ग// यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की चार मेमू ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन नागपुर रेल मंडल से बिलासपुर रेलमंडल को जोड़ेंगी। इन चार मेमू के दोबारा चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चार मेमू ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड सभी ट्रेनों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली 4 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियो का परिचालन भी शामिल है। इन ट्रेनों को 24 अप्रैल से दोबारा शुरू किया जा रहा है। इनका परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

चार मेमू फिर से चलने से यात्रियों को मिलेगी राहत

चार मेमू फिर से चलने से यात्रियों को मिलेगी राहत

ये मेमू ट्रेन 24 अप्रैल से दौड़ेंगी पटरी पर

  1. 08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल।
  2. 08713/08716 गोंदिया–इतवारी–गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल।
  3. 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल।
  4. 08729/08730 रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेगा ब्लॉक

मेगा ब्लॉक के चलते देरी से रवाना हुईं कई ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में 18 अप्रैल को चार घण्टे का पावर ब्लॉक लिया गया था। 4 घंटे लिए गए इस ब्लॉक कारण कई ट्रेनों को देरी से से रवाना किया या। इसके चलते यात्रियों का भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। ब्लाक के चलते इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे देरी से रवाना हुई।

21 अप्रैल को भी लिया जाएगा मेगा ब्लॉक
यह मेगा ब्लॉक आगामी 21 अप्रैल को भी लिया जाएगा। रेलवे ने इसकी जानकारी पहले से जारी कर दी है। रेलवे के मुताबिक इस ब्लाक के चलते 21 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस डोगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनिट देरी से चलाया जा सकता है।