ट्रक की टक्कर से मां-बेटे और पत्नी की मौत:खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भीषण हादसा, टक्कर के बाद भाग निकला ड्राइवर…
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 17, 2024
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई// छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुई है। बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है।
खैरागढ़ में ट्रक की टक्कर से 3 बाइक सवारों की मौत
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक अतरिया बाजार की तरफ से सीमेंट की बोरियां उतारकर जा रहा था, तभी धमधा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों चपेट में आ गए। हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ है।
हादसे के बाद भाग निकला ड्राइवर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला था। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है, लेकिन आरोपी ड्राइवर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
मृतकों की हुई पहचान
मामले में छुईं खदान टीआई शिव शंकर गेंदले ने बताया कि मृतकों में दौलत राम (22), पत्नी टिकेश्वरी वर्मा (21) और ठगन बाई (46) शामिल है। मरने वालों में मां-बेटे और पत्नी है। तीनों कटोरी गांव के रहने वाले थे। फरार ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है।