रायपुर : अग्निवीर थल सेना में चयनित युवाओं का 14 मार्च को होगा सम्मान, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अग्निवीरों का करेंगे सम्मान…
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 13, 2024
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
भारतीय थल सेना अग्निवीर के रूप में छत्तीसगढ़ के 1304 युवाओं का चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए कड़ी मेहनत की, लिखित और शारीरिक दक्षता की परीक्षा उत्तीर्ण की, अब वे देश की सेवा कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने जा रहे हैं। वर्ष 2022 में प्रदेश के 434 युवाओं का और वर्ष 2023 में 870 युवाओं का चयन अग्निवीर थल सेना के लिए हुआ है। प्रदेश के इन सभी चयनित अग्निवीर युवाओं के सम्मान में राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 14 मार्च को सुबह 9 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा होंगे।