बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: कोरबा में लात-घूंसे और बेल्ट से 25 मिनट तक मारा, बेहोश होकर जमीन पर गिरा…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 8, 2024

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की कुछ बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। मारपीट के दौरान भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुड़ापार मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने युवक को जमीन पर लेटा कर लात-घूसे और बेल्ट से करीब 25 मिनट तक पीटते रहे। युवक जब युवक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा, तब युवकों ने पिटाई बंद की।

सड़क पर बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

सड़क पर बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

पान ठेला सामान लेने के दौरान विवाद

राहगीरों के मुताबिक बाइक पर 2 युवक आए और पान ठेला में कुछ सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक खड़े हुए थे। इसी दौरान विवाद हुआ। एक युवक तो किसी तरह मौके से फरार हो गया, लेकिन दूसरे युवक की पिटाई कर दी गई।

युवक को पीटते दिख रहे बदमाश।

युवक को पीटते दिख रहे बदमाश।

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराई

बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई, वह थाने तक पहुंचा और मारपीट की बात पुलिस से बताई, लेकिन थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराई। वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सारे आरोपी फरार हो गए थे।

शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा

बता दें कि मुड़ापार बाईपास मुख्य मार्ग पर शराब दुकान खुलने के बाद से स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब से यहां शराब की दुकान खुली है, तब से दिनभर शराबियों की आवाजाही से लोग परेशान हैं। शाम होते ही महिलाएं और बच्चे घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं।

कलेक्टर को ज्ञापन फिर भी कार्रवाई नहीं

स्थानीय लोगों शराब दुकान को हटाने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में मारपीट की घटना के बाद लोगों में काफी संख्या में शराब दुकान हटाने कलेक्टर और एसपी को पास गए थे और ज्ञापन सौंप कर शराब दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं।