446 लीटर नकली शराब जब्त: आबकारी अफसरों ने दबिश देकर 4 आरोपियों को पकड़ा, ग्रामीण इलाकों में खपाते थे शराब…
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 5, 2024
रायपुर// रायपुर के ग्रामीण इलाकों में नकली शराब बेचने वालों पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अफसरों ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के ठिकानों से कुल 446 लीटर शराब जब्त की गई है जो पूरी तरह नकली है।
आरोपी लंबे अर्से से खोरपा इलाके से नकली शराब बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों का नाम खोरपा निवासी भक्त प्रह्लाद, अभिषेक गिलहरे, कमलेश्वर धृतलहरे और ओम प्रकाश पटेल बताया जा रहा है। तस्करों के पास से आबकारी अफसरों ने दो दोपहिया वाहन भी जब्त किया है।
शराब तस्करों से जब्त की गई नकली शराब।
खोरपा गांव में दी गई दबिश
आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने कहा, सूचना मिली थी कि रायपुर के खोरपा गांव में शराब तस्कर शराब बेच रहे हैं और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर खोरपा गांव में दबिश दी और आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों की निशानदेही पर शराब भी जब्त की गई। आरोपियों के पास से जब्त शराब पूरी तरह से नकली है और ड्यूटी फ्री है। आरोपी ये शराब कहां से लेकर आए? इसके बारे में आबकारी अफसर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
बडा गिरोह सक्रिय होने की आशंका
आबकारी अफसरों के अनुसार मंगलवार को जब्त की गई खेप को देखकर प्रदेश में बड़े गिरोह के सक्रिय होने की आशंका है। ये आरोपी शराब को कब से बेच रहे हैं? इनके गिरोह में कौन-कौन सदस्य है? इन सबका पता लगाया जा रहा है। मुखबिरों के अलावा आबकारी के अफसर तकनीकी जांच का भी सहारा ले रहे हैं।
इन आरोपियों से इतनी नकली शराब जब्त
आरोपी | जब्त शराब की मात्रा |
भक्त प्रह्लाद | 362.88 लीटर |
अभिषेक गिलहरे | 17.28 लीटर |
कमलेश्वर धृतलहरे | 60.48 लीटर |
ओम प्रकाश पटेल | 5.4 लीटर |
रायपुर-सरगुजा में पकड़ी जा चुकी अवैध फैक्ट्री
रायपुर में नकली शराब पकड़े जाने से कुछ माह पहले सरगुजा इलाके से पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी थी। इस शराब फैक्ट्री का संचालन कमल सिंह का नाम का इंजीनियर चला रहा था। आरोपी से पुलिस ने 460 लीटर शराब समेत शराब बनाने वाला उपकरण जब्त किया था।
आरोपी ने यू-ट्यूब से शराब बनाना सीखा था और नर्सरी के पीछे झोपड़ी बनाकर शराब बना रहा था और उसे बेच रहा था। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की फैक्ट्री में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया था। सरगुजा के अलावा रायपुर के टाटीबंध इलाके और विधानसभा इलाके में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी सामने आई है। इसमें पुलिस और आबकारी के अफसरों ने कार्रवाई भी की है।