मां की गला दबाकर हत्या, टंकी में छुपाया शव: लापता मानकर ढूंढते रहे परिजन, दो दिनों बाद घर में मृत मिली महिला…

मनेंद्रगढ़/बरबसपुर// मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नागपुर चौकी अंतर्गतत ग्राम सारोला में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और घर में सिंटेक्स की टंकी में डालकर घर के कमरे में छिपा दिया। परिजन उसकी तलाश करते रहे। सोमवार को महिला का शव घर में मिला। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सारोला निवासी सोनमती कुर्रे (56) दो दिनों से घर से लापता थी। दो मार्च को उसका पति भजन लाल किसी काम से बैकुंठपुर गए थे। वापस आने पर उन्होंने सोनमती कुर्रे की खोजबीन की तो पुत्र अर्जेश कुमार ने घरवालों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा था कि मां सोनमती कुर्रे घर में रखे जमीन के कागजात अपने साथ लेकर कहीं चली गई है।

कमरे में दुर्गंध आई तो हत्या का खुलासा
सोमवार को अर्जेश कुमार की बेटी ने घर के एक बंद कमरे का दरवाजा खोला तो उसमें तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सोनमती कुर्रे का शव पानी रखने वाली सिंटेक्स टंकी में मिला। पुलिस ने शव को पंचनामा पश्चात् पीएम के लिए भेज दिया है।

पुलिस पूछताछ में पुत्र ने स्वीकारा जुर्म
पुलिस को अर्जेश कुमार कुर्रे पर शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने मां की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि मां के द्वारा उसके साथ साथ अन्याय किया जा रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी पुत्र नशे का आदि है और वह शराब के साथ गांजा भी पीता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पत्नी ने छोड़ा, चार बच्चों को पाल रही थी मां
आरोपी अर्जेश कुमार कुर्रे के चार बच्चे हैं। दोनों लड़कियां बड़ी हैं एवं दोनों बेटे छोटे हैं। उसके नशे की आदत के कारण उसकी पत्नी ने करीब 10 वर्ष पूर्व उसे छोड़ दिया था। चारों बच्चों का पालन-पोषण अर्जेश की मां ही कर रही थी। अर्जेश के पिता एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मी हैं। उनकी आय से घर चल रहा था। परिवार में आरोपी समेत दो छोटी बहन थी, जो शादी शुदा हैं।

काम करने के लिए कहा तो गला दबा
नशे का आदी होने और कोई काम नहीं करने की वजह से मां के द्वारा उसे कामकाज करने के लिए कहा जाता था, जिससे वह नाराज रहता था। घटना दिवस को अर्जेश एवं उसकी मां घर में थे। दो बच्चे स्कूल गए थे एवं दोनों लड़कियां कहीं काम से गई थीं।

मृतका सोनमती कुर्रे (56) ने बेटे को बेकार बैठे रहने के बजाए काम करने की नसीहत दी तो अर्जेश ने उसके साथ मारपीट की एवं उसका गला दबा दिया। जब उसकी मौत हो गई तो अर्जेश ने शव को कंबल में लपेटकर सिंटेक्स की टंकी में डालकर छिपा दिया। घटना से परिवार के सदस्य सदमें में हैं।