पुलिसकर्मी से दबंगों ने की मारपीट: मेला स्थल में गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद, एक आरोपी गिरफ्तार और दूसरा फरार…
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 27, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सोनमुड़ा मेला के दौरान ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक से 2 दबंगों ने मारपीट की। वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक फरार है। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, प्रधान आरक्षक देवनारायण राठौर 3 दिनों के लिए सोनमुड़ा मेला में यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान बारीउमराव गांव के रहने वाले बाइक सवार देवव्रत उर्फ शंकर मराबी और राजू उइके मेला में पहुंचे। जब उनको गाड़ी पार्किंग स्थल पर खड़ी करने को कहा गया तो दोनों ने दबंगई दिखाई।
पुलिसकर्मी को शरीर के कई हिस्सों में चोटें
इस दौरान दोनों ने पुलिसकर्मी से गाली गलौज की और पिटाई शुरू कर दी, जिससे पुलिसकर्मी को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। उसने साहस दिखाते हुए एक आरोपी शंकर मराबी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
एक आरोपी को गिरफ्तार
देवनारायण राठौर की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं पर FIR दर्ज की गई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी राजू उईके फरार है। पेंड्रा पुलिस तलाश कर रही है।
क्यों हुआ विवाद ?
बता दें कि सोनमुडा माघ पूर्णिमा मेला के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर पार्किंग व्यवस्था की गई थी, जिसमें पार्किंग शुल्क वसूलने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत स्तर पर सुनिश्चित की गई। ऐसे में ग्राम पंचायत ने मेला स्थल से दूर पार्किंग बनाया है, जहां गाड़ी को न ले जाकर मेला में गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद हुआ।