जीएसटी चोरी का मामला:2.25 करोड़ का सोना ले जा रहा था कारोबारी, टैक्स लेकर छोड़ा..

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 18, 2024

रायपुर// भाठागांव बस स्टैंड में शनिवार को सामानों की जांच के दौरान एक कारोबारी के दो बैग में 4 किलो सोने की बिस्कुट और जेवर मिले। उसकी कीमत करीब सवा 2 करोड़ बतायी जा रही है। वह मुंबई से सोना लेकर आया था। यहां बस के इंतजार में बैठा था। पुलिस ने चार घंटे तक कारोबारी को बैठाकर रखा रहा। राजनांदगांव के एक कारोबारी ने जेवर का बिल पेश किया।

उसके बाद जीएसटी की टीम ने बिल की जांच की। तब जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ। उसके बाद जुर्माना वसूलकर छोड़ा गया। टिकरापारा टीआई ने बताया कि मूलत: राजस्थान निवासी भैरूलाल गुर्जर सराफा का काम करता है। वह मुंबई से जेवर लेकर रायपुर आया था। वह बस के इंतजार में बस स्टैंड में बैठा हुआ था। पुलिस ने जांच के दौरान उसकी बैग की जांच की। बैग में सवा दो करोड़ के सोने के जेवर और बिस्कुट था। भैरूलाल ने जेवर का बिल पेश कर दिया तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

जीएसटी चोरी का मामला पाए जाने पर उससे मोटा जुर्माना वसूला गया है।