रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं : दिनांक 17 अप्रैल 2023…

रायपुर(CITY HOT NEWS)//

दिनांक 17 अप्रैल 2023

विधानसभा-रायपुर उत्तर, जिला-रायपुर

विधानसभा क्षेत्र – रायपुर उत्तर

  • त्रिमूर्तिनगर वीरांगना अवंति बाई वार्ड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जायेगा।
  • गंगानगर कुष्ठ बस्ती का जीर्णाेद्धार करवाया जायेगा।
  • क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए डामरीकरण का कार्य करवाया जायेगा।
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में –
  1. भावना नगर में यश मेन्स सैलून से चिल्फी हाईट्स तक
  2. माँ दुर्गा ड्राईक्लीनर से सांई सिमरन सिटी तक
  3. भावना नगर में राठौर कॉलोनी में
  4. श्रीरामनगर फेस 1 की गली नंबर 01, 02, 03, 04, 05, 06 में डामरीकरण करवाया जायेगा।
  • वार्ड 33 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड में
  1. कविता नगर में नेताजी होटल से उप मुख्य लेबर कमिश्नर ऑफिस और एस्थेटिक इंस्टिट्यूट तक
  2. भारत माता चौक से पाणीग्रही के घर तक
  3. गीतांजली नगर में काशी अपार्टमेंट मार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों का डामरीकरण करवाया जायेगा।
  • लाल बहादुर शास्त्री वार्ड राजातालाब के अरमान नाले को कवर्ड करवाया जायेगा।
  • कालीमाता वार्ड में राजीव नगर नाले का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
  • 50 वर्ष पुराने जवाहर गांधी उद्यान का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री निवास में सामाजिक संगठनों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी काली मंदिर के पास लाइब्रेरी के लिए 6 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।