जांजगीर-चांपा में ट्रैक्टर की ठोकर से छात्रा की मौत:परीक्षा देने साइकिल से जा रही थी स्कूल, सिर पर चोट लगने से मौत, चालक फरार..

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 17, 2024

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कमरीद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने साइकिल से स्कूल परीक्षा देने जा रही छात्रा कुमारी चंचल केवट को जोरदार ठोकर मार दी। छात्रा को गंभीर चोट आने के कारण तुरंत इलाज के लिए पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।

ये घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ​​​​​​देवराघाट निवासी चंचल केवट ​​​​​गांव से थोड़ी दूर ग्राम तनौद में कक्षा 9वी की छात्रा थी। रोजाना की तरह आज शनिवार को स्कूल परीक्षा देने के लिए अपने घर से साइकिल से निकली थी। इस दौरान उसकी एक सहेली भी साथ दी। दोनों अपने-अपने अलग-अलग साइकिल से जा रहे थे।

चालक लापरवाहीपूर्वक चला रहा था ट्रैक्टर

लगभग सुबह 9.30 बजे के आस-पास दोनों ​​​​छात्राएं ग्राम कमरीद पहुंची थी। तभी लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने साइकिल से जा रही चंचल केवट को जोरदार ठोकर मारी, जिससे वह दूर जा गिरी। गिरने से चंचल के सिर पर गंभीर चोट आई थी। वहीं लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकालना।

सूचना मिलने के बाद परिजनों मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए पामगढ़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने चंचल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मौके से जब्त ट्रैक्टर

मौके से जब्त ट्रैक्टर

परिजनों ने रेत माफिया पर जाता आक्रोश

घटना को लेकर चंचल केवट के परिजनों में आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि समय पर रेत माफियाओं पर कार्रवाई किया गया होता, तो यह दुर्घटना नहीं हुआ होता। रेत घाट से अवैध रूप से रेत का खनन किया जा रहा। इससे दिन रात तेज रफ्तार से बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।

यही वजह है कि दुर्घटना हुई। इसकी शिकायत करने के बाद भी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई समय पर नहीं किया जा रहा है। जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है। फिलहाल पामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई।