कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना केन्द्र सरकार की तानाशाही- सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 17, 2024

कोरबा:- केंद्र द्वारा कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने को जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने तानाशाही बताते हुये कहा कि केन्द्र सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक गतिविधियों और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाहीपूर्वक रोक लगाना चाहती है, इसीलिये बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करके क्रूर कदम उठाया है। यह कदम लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना, जिसमें क्राउड फंडिंग अभियान से जुड़े खाते भी शामिल है, न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिरता पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी एक जबरदस्त हमला है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि दरअसल भाजपा चाहती है कि उसके अतिरिक्त किसी भी  अन्य राजनैतिक दल के पास किसी भी तरह का कोई संसाधन न रहे। कॉर्पोरेट से सांठगांठ और अनुचित दबाव बनाकर विगत 10 वर्षों में भाजपा ने बेहिसाब धन की उगाही की है उस पर कोई सवाल नहीं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के उन बैंक खातों को जिसमें क्राउडफंडिंग की राशि जमा हुई है जिसमें 95 प्रतिशत राशि 100 रुपए से कम की है उन तक पर रोक लगाना दुर्भावना और षड्यंत्र का प्रमाण है।