गैंगवॉर में शामिल 6 युवक गिरफ्तार:दूसरे गुट के युवक पर की थी फायरिंग की कोशिश; गिरफ्तारी के बाद सबक सिखाने पुलिस ने निकाला जुलूस

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 17, 2024

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गैंगवॉर में शामिल एक गुट के 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद इन्हें सबक सिखाने के लिए शहर की सड़कों पर इनका जुलूस भी निकाला गया। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

आरोपियों ने दूसरे गुट के युवक को जान से मारने की नीयत से उस पर देशी कट्टे से फायरिंग की कोशिश की थी। इनमें से 4 आरोपियों को ओडिशा और 2 को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि 2 दिन पहले नए बस स्टैंड में गैंगवॉर और एक युवक पर कट्टे से गोली चलाने की असफल कोशिश में सभी 6 आरोपी शामिल थे। वारदात के बाद सभी फरार हो गए थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की।

4 युवक ओडिशा से गिरफ्तार

पुलिस को पता चला था कि आरोपी राज दुग्गा, चिराग साहू, किशोर जालान और मोहम्मद अल्ताफ ओडिशा भाग गए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ओडिशा पहुंची। यहां से इन चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने जुलूसजुलूस निकाला।

पुलिस ने जुलूसजुलूस निकाला।

2 आरोपी जगदलपुर से गिरफ्तार

इन चारों से पूछताछ के बाद 2 युवक त्रिनाथ दुर्गा और हेमंत ध्रुव को जगदलपुर में एक ठिकाने से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद शहर में इनका जुलूस भी निकाला गया। पुलिस अफसरों ने बताया कि इनके पास से एक देशी कट्टा, 2 कारतूस, चाकू, 9 मोबाइल और एक कार बरामद की गई है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 14 फरवरी की देर रात जगदलपुर के नए बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के पास अमित शर्मा से विवाद हुआ था। केस वापस लेने की बात पर पहले तो झगड़ा हुआ, फिर इनमें से एक युवक राज दुग्गा ने अपने पास रखी बंदूक से अमित पर गोली चलाने की कोशिश की।

इनके पास से देशी कट्टा समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

इनके पास से देशी कट्टा समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

बंदूक में फंस गई थी गोली

हालांकि, गोली बंदूक में ही फंस गई थी, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इन सभी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।