राजनांदगांव : गांव-गांव में होने चाहिए डिजास्टर मैनेजमेंट एवं फस्र्ट एड वालेंटियर – सीईओ सह जनरल सेक्रेटरी राज्य रेडक्रास श्री एमके राउत
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 16, 2024
- – ग्राम पंचायत स्तर पर डिजास्टर मैनेजमेंट एवं फस्र्ट एड के लिए तैयार किए जायेंगे वालेंटियर, दिया जाएगा ट्रेनिंग
- – भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक सदस्य बनाने किया निर्देशित
- – भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव की बैठक संपन्न
राजनांदगांव (CITY HOT NEWS)//
राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री एमके राउत एवं चेयरमेन श्री अशोक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी राज्य रेडक्रॉस श्री एमके राउत ने कहा कि रेडक्रॉस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है, जिसका उद्देश्य लोगों में सामाजिक भावना जागृत कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य करना है। बैठक में उन्होंने जिला शाखा रेडक्रॉस की वर्तमान गतिविधियां, रेडक्रॉस दवा दुकान, ब्लड सेंटर और एंबुलेंस का संचालन, निक्षय मित्र अभियान पर चर्चा, सदस्यता अभियान, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, शालाओं एवं महाविद्यालयों में रेडक्रॉस का गठन एवं गतिविधियों का संचालन, स्कूल-कालेजों के छात्राओं को फस्र्ट एड प्रशिक्षण दिया जाना, ब्लड डोनेट करने के लिए जनजागरूकता लाने, प्रत्येक गांवों में रेडक्रॉस वालेन्टियर नियुक्त करने, रेडक्रॉस सदस्यता अभियान चलाये जाने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया एवं आवश्यक निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री एमके राउत ने निक्षय मरीजों को दिए जा रहे फूड बास्केट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इलाज प्रारंभ होने के साथ ही उन्हें सप्लीमेन्ट्री फूड बास्केट प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे बेहतर रिजल्ट मिल सके। इस दौरान जिले में संचालित वृद्धाश्रम, पुनर्वास केन्द्र, नशामुक्ति केन्द्र के संबंध में भी जानकारी ली।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री एमके राउत ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एवं फस्र्ट एड के लिए वालेन्टियर तैयार करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण देने संबंधी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर उन्हेें प्रशिक्षण प्रदान कर ट्रेंड वेलेन्टियर के रूप में तैयार किया जा सके। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूलों में भी फस्र्ट एड से संबंधित प्रशिक्षण संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री राउत के द्वारा दान, सदस्यता अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल व कालेज में नये सदस्य बनाने को कहा। बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से सदस्यता शुल्क के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, राज्य सचिव रेडक्रॉस डॉ. रूपल पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री बीएल ठाकुर, प्राचार्य दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव श्री केएल टांडेकर, उपाध्यक्ष श्री दामोदर दास मुंदडा, श्री नंदकुमार अग्रवाल, श्री अनुराग अग्रवाल, श्री उमेश अग्रवाल, श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती अनिता जैन, श्री हेमंत तिवारी, श्री सुशील जैन, जिला संगठक सह प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा सहित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव के सदस्यगण उपस्थित थे।