रायपुर : माता परमेश्वरी जयंती पर देवांगन समाज कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री श्री केदार कश्यप
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 14, 2024
- विधायक कोण्डागांव एवं विधायक केशकाल भी कार्यक्रम में हुए शामिल
- भव्य कलश यात्रा के साथ मां परमेश्वरी की हुई पारम्परिक विधान से पूजा अर्चना
रायपुर(CITY HOT NEWS)//
देवांगन समाज की ईष्ट देवी माँ परमेश्वरी जयंती पर कोण्डागांव देवांगन समाज द्वारा माँ परमेश्वरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेण्डी, विधायक केशकाल श्री नीलकंठ टेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। देवांगन समाज द्वारा माँ परमेश्वरी जयंती पर बांधा तालाब से भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। माँ परमेश्वरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना एवं सेवाभजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि देवांगन समाज मेहनती समाज के रूप में माना जाता है राज्य के विकास में समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारी सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा भी समाज के उत्थान हेतु बुनकरों का कर्ज माफ करने के साथ उनके उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गई थीं। इस अवसर पर विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेण्डी ने माँ परमेश्वरी जयंती एवं बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि सभी के विकास हेतु शासन द्वारा लगातार अधोसंरचना एवं निर्माण कार्य कर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कहा कि देवांगन समाज एक संगठित समाज रहा है। इस समाज की एकता सभी के लिए अनुकरणीय है। देवांगन समाज ने हमेशा राज्य की प्रगति में योगदान दिया है जो सराहनीय है।
इस कार्यक्रम में देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष मणीशंकर देवांगन सहित समाज के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।