शिक्षक से 2 लाख की ठगी: क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन का झांसा देकर बैंक अकाउंट से निकाल लिए रुपए; अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने शिक्षक की एफडी और बैंक खाते से 2 लाख 2 हजार 619 रुपए निकाल लिए। शिक्षक को अपने साथ हुई ठगी का पता 10 दिनों के बाद चला। फिलहाल मरवाही थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने शिक्षक के मोबाइल नंबर को हैंग कर दिया था। जिसकी वजह से 5 बार ATM से रुपए निकालने के बावजूद शिक्षक के मोबाइल नंबर पर मैसेज नहीं आ रहा था। इसकी वजह से उन्हें ठगी का पता 10 दिनों बाद चला।

इसके बाद वे मरवाही थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। साइबर ब्रांच के द्वारा मामले को ट्रांसफर करने के बाद मरवाही थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।