कोरबा में 12 फरवरी को पहुंचेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा:सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारी, होटल-लॉज और बस स्टैंड में कर रही चेकिंग
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 10, 2024
कोरबा// पूर्वोत्तर के मणिपुर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है। छत्तीसगढ़ पहुंचने के अंतर्गत कोरबा जिले में भी न्याय यात्रा का प्रवेश होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टिकोण से तैयारी कर रही है। जिन रूटों से यात्रा निकलेगी उसपर मार्ग को ध्यान में रखते हुए कई अहम पहलुओं पर काम शुरु कर दिया गया है।
दरअसल, 12 फरवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा जिले में आएगी। इसे लेकर पुलिस ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि संभावित मार्ग में अग्रिम रूप से तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया है। होटल और लॉज की जांच के साथ वहां आने वाले लोगों के बारे में आवश्यक जानकारी ली जा रही है।
बाहर से आने वाले लोगों की सूची उपलब्ध करानी जरूरी
कोतवाली थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि होटल संचालकों से कहा गया है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भी विशेष जांच अभियान किया जा रहा है।
बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग कर रही पुलिस
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से अभी से ही प्राथमिक कोशिश जारी है कि किस प्रकार से जनता को अपने पक्ष में किया जाए। इसके तहत अलग-अलग चरणों में काम किया जा रहा है। कोई उपलब्धि के साथ जनता के पास जा रहा है तो कोई सरकार की नाकामियों को बताने में लगा हुआ है।
शहर में लगाए जा रहे बैनर-पोस्टर और झंडे
शहर में बैनर-पोस्टर और झंडे लगाए जा रहे
कांग्रेस की न्याय यात्रा सड़क मार्ग से हो रही है इसलिए प्रशासन और पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है। दूसरी तरफ कांग्रेसी खेमा न्याय यात्रा का स्वागत सत्कार करने को लेकर यहां-वहां अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है। शहर को बैनर-पोस्टर से पाटा जा रहा है। शहर के गौ माता चौक से लेकर सीएसईबी चौक तक कांग्रेस के झंडे लगाए गए हैं।