8 ट्रैक्टर में भरकर थाने पहुंचे ग्रामीण: सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे; NOC रद्द करने को कहा…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 10, 2024
तिल्दा-नेवरा// रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम छतौद में विस्फोटक संग्रहण को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण 8 ट्रैक्टरों से थाने पहुंचे। गांववालों ने कहा कि सरपंच ने विस्फोटक संग्रहण और विक्रय के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया है, जिसे रद्द किया जाए।
8 ट्रैक्टरों में सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचे, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। लोगों ने सरपंच पर कार्रवाई की मांग करते हुए FIR दर्ज करने को कहा है। ग्रामीण करीब 3 घंटे तक थाना परिसर में धरने पर बैठे रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने गांव में बिना ग्राम सभा की बैठक बुलाए विस्फोटक संग्रहण के लिए आवेदक से लेनदेन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया। सरपंच और पंचों ने मिलकर इस बात की जानकारी किसी भी ग्रामीण को नहीं दी।
सैकड़ों की संख्या में तिल्दा नेवरा थाने के बाहर जमा ग्रामीण।
समाचार पत्र में आवेदक रायपुर मोवा निवासी उषा एस्टते ने ग्राम पंचायत छतौद की भूमि खसरा नंबर 1060 / 2 -10 60 / 3 की मांग विस्फोटक संग्रहण एवं विक्रय के लिए की थी। लगभग 3 दिन पहले जब इसकी जानकारी ग्रामीणों की हुई, तो उन्होंने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों की बैठक बुलाई। इसमें सरपंच और सभी पंचों को भी बुलाया गया।
बैठक में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया और इसे तत्काल रद्द करने की मांग सरपंच से की, लेकिन उन्होंने इसे रद्द करने से इनकार कर दिया। साथ ही बदसलूकी का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर थाने आ गए।
इस बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने पहुंच गए। सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के बाहर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर एसडीएम प्रकाश टंडन पहुंचे और अक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम खत्म कराया।