नया रायपुर में डूबे कलिंगा यूनिवर्सिटी के 3 छात्र: एक को बचाने दूसरा, दूसरे को बचाने तीसरा स्टूडेंट डूबा; 2 की लाश निकाली गई…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 8, 2024

रायपुर// गुरुवार को नया रायपुर के खुटेरी जलाशय में तीन कॉलेज स्टूडेंट डूब गए। इनमें से 2 लोगों की लाश निकाल ली गई है। वहीं तीसरे युवक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये स्टूडेंट जलाशय में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान एक स्टूडेंट गहरे पानी में डूबने लगा। तो उसे बचाने के लिए दूसरा स्टूडेंट गया लेकिन वह उसे बचा नहीं सका और खुद भी डूबने लगा। इसके बाद तीसरे स्टूडेंट ने उसे बचाने की कोशिश की। तो वह भी पानी में डूब गया।

NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 छात्रों की लाश निकाली है।

NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 छात्रों की लाश निकाली है।

NDRF ने 2 छात्रों की लाश निकाली

खुटेरी जलाशय के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने इन छात्रों को डूबते देखा था। इसके बाद वे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने मंदिर हसौद थाना पुलिस को सूचना दी।

मंदिर हसौद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने युवकों की खोजबीन की। जब उनकी लाश नहीं मिली तो NDRF की टीम को बुलाया गया। NDRF की टीम ने जलाशय से रेस्क्यू कर दो लोगों की लाश को बाहर निकाला है। तीसरी स्टूडेंट की लाश अब तक नहीं मिली है।

अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रुका

2 छात्रों की लाश निकालने के बाद NDRF की टीम तीसरे छात्र की तलाश में जुटी है। इस बीच अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। कल (शुक्रवार) सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर तीसरे की तलाश की जाएगी।

तीनों कलिंगा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये तीनों लड़के कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के है। जो की घूमने गए थे और वहां नहाने लगे। इसी बीच एक छात्र गहरे पानी में चले गया जिसे बचाने के दौरान बाकी 2 छात्र भी डूब गए। इन लड़कों में आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद हो चुका है। तीसरा युवक आदित्य झा है, जिसकी तलाश की जा रही है। मंदिर हसौद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है।