कोरबा में 84 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ा युवक:पत्नी को मनाने करता रहा जिद, 4 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 8, 2024

कोरबा// कोरबा जिले के कोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत पोड़ी खुर्द गांव में नशे में धुत एक युवक 84 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ कर हंगामा करने लगा। युवक के इस हरकत के कारण घंटो तक बिजली प्रभावित रही। वहीं करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। कोरबी चौकी पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है ।

बिजली के टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम रात्र राम (26 साल) है। जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय रात्र राम का उसके पत्नी के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी को मनाने वह बिजली के टावर पर चढ़ गया और गांव वालों को आवाज लगने लगा। इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई तब एक के बाद एक देखते ही देखते ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई।

नीचे उतरने के लिए युवक को घंटो समझाती रही पुलिस

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद कोरबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे उतरने के लिए युवक को घंटो समझाइश देती रही, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। इसके बाद युवक की पत्नी और परिवार के सदस्य मौके पर आए और पुलिस ने उसे बात मान जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवक नीचे उतरा, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

नीचे उतरने के लिए युवक को घंटो समझाती रही पुलिस

नीचे उतरने के लिए युवक को घंटो समझाती रही पुलिस

1 घंटे तक बिजली रही प्रभावित

बताया जा रहा है कि सूचना मिलते एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इलाके की बिजली बंद कराकर युवक की जान बचाई। 1 घंटे तक आसपास के इलाकों में बिजली बंद रही। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन तार 8000 वोल्टेज बटा 4000 वोल्टेज का लाइन गया है। इस लाइन को बंद करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बिजली के टावर पर चढ़ गांव वालों को आवाज लगा रहा था युवक

बिजली के टावर पर चढ़ गांव वालों को आवाज लगा रहा था युवक

सब स्टेशन में जानकारी देकर बंद करवाया गया बिजली

सभी एरिया के सब स्टेशन में मैसेज कर लाइन को बंद किया गया, तब जाकर युवक को नीचे उतर गया। इस घटना के कारण काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। युवक को सकुशल नीचे उतारे जाने के बाद उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली।