सुसाइड नोट में लिखा- टीचर तंग करती हैं,मरकर बदला लूंगी:कार्मेल स्कूल अंबिकापुर की 6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी; BJYM ने किया विरोध-प्रदर्शन..

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 7, 2024

सरगुजा// अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल की कक्षा 6वीं की 12 साल की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने क्लास के वॉट्सऐप ग्रुप में भी इसका जिक्र किया है। उसने सुसाइड नोट में भी लिखा है- टीचर्स तंग करती हैं इसलिए मैं मरकर रिवेंज (बदला) लूंगी। मामले में टीचर मर्सी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस जब टीचर को लेकर कोर्ट पहुंची तो वहां भी अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। पुलिस ने आरोपी शिक्षिका सिस्टर मर्सी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार की अदालत में पेश किया। कोर्ट में छात्रा के पिता आलोक कुमार सिन्हा रो पड़े।

कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

मामले में सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने कार्मेल स्कूल के प्रिंसपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि संबंधित शिक्षक और संस्था का व्यवहार संविधान द्वारा बच्चों को मिले मौलिक अधिकारों के उलट है, जो दंडनीय है।

नोटिस में संस्था को प्राप्त अनापत्ति प्रमाणपत्र निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को क्यों न भेजा जाए, इसका कारण बताते हुए तीन दिन के भीतर समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, संतोषजनक जवाब पेश नहीं किए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

कार्मेल स्कूल के सामने भाजयुमो ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है।

कार्मेल स्कूल के सामने भाजयुमो ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है।

छात्रा ने पंखे पर फंदा लटकाकर लगाई फांसी

जानकारी के मुताबिक, दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा (12) कार्मेल स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह पढ़ने में होशियार थी। छात्रा ने मंगलवार रात 11 बजे अपने घर पर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने कार्मेल स्कूल की टीचर्स पर तंग करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने उसका और अन्य दोस्तों का आईडी कार्ड भी छीन लिया था।

जांच के लिए पहुंचे एएसपी और पुलिस अधिकारी।

जांच के लिए पहुंचे एएसपी और पुलिस अधिकारी।

मैं मरकर रिवेंज लूंगी, सिस्टर मर्सी डेंजर है

छात्रा के पिता आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि सुसाइड नोट में बेटी ने लिखा है कि मंगलवार को कार्मेल स्कूल की सिस्टर मर्सी ने उसका और उसके दोस्तों का आईडी कार्ड छीन लिया था। इंग्लिश में लिखे पत्र में उसने स्नेचिंग वर्ड लिखा है।

छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा है।

छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा है।

सुसाइड नोट में लिखा- मेरे दोस्तों को अंतिम संस्कार में बुलाना

सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे सभी दोस्तों को अंतिम संस्कार में बुलाना। मुझे प्रताड़ित किया गया। घटना के लिए मेरी मां जिम्मेदार नहीं है। अर्चिशा सिन्हा अपने मां-पिता की इकलौती संतान थी।

सुसाइड नोट में लिखा- मेरे दोस्तों को अंतिम संस्कार में बुलाना।

सुसाइड नोट में लिखा- मेरे दोस्तों को अंतिम संस्कार में बुलाना।

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि प्रताड़ना के चलते अब उसके पास सिर्फ मरने का ही रास्ता बचा है। उसने लिखा है कि मैं मरकर रिवेंज (बदला) लूंगी। उसने लिखा है कि वो (सिस्टर मर्सी) बहुत बुरी और डेंजरस है। उसने क्लास 6-D के सहपाठियों के ग्रुप में भी इस बारे में लिखा है। उसे बच्चों के सामने अपमानित किया गया था।

मेधावी छात्रा थी अर्चिशा सिन्हा

मेधावी छात्रा थी अर्चिशा सिन्हा

सुसाइड से पहले पिता को किया वीडियो कॉल

छात्रा के पिता आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि वे रायपुर में थे। मंगलवार शाम अर्चिशा ने उन्हें वीडियो कॉल किया था। उसने पूरी बात की, लेकिन यह नहीं बताया कि ऐसी घटना हुई है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे दोस्तों को प्रताड़ित नहीं करें।

पिता ने आरोप लगाया है कि कार्मेल स्कूल की सिस्टर मर्सी और सिस्टर जीवा बच्चों को टॉर्चर करती हैं। बच्चों के पेरेंट्स अगर शिकायत करते हैं, तो दूसरे दिन बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है, उन्हें मारा जाता है। इसलिए बच्चे माता-पिता को सारी बात नहीं बताते।

छात्रा के पिता ने दी सुसाइड नोट की जानकारी।

छात्रा के पिता ने दी सुसाइड नोट की जानकारी।

सुसाइड नोट की जांच के बाद कार्रवाई

छात्रा के शव को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्युरी लेकर पहुंची। मौके पर एएसपी पपुलेश कुमार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे। एएसपी पपुलेश कुमार ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। सुसाइड नोट की जांच की जाएगी, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई होगी। घटना के बाद कार्मेल स्कूल में छुट्टी कर दी गई है।

घटना के बाद कार्मेल स्कूल में कर दी गई छुट्टी।

घटना के बाद कार्मेल स्कूल में कर दी गई छुट्टी।

अभिभावक संघ ने दिया धरना, एसपी बोले- कार्रवाई होगी

छात्रा की मौत के बाद अभिभावक संघ ने जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की और एसपी कार्यालय के सामने धरना दे दिया। एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और अभिभावक संघ के पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका अभिभावक भरोसा रखें।

जांच करने पहुंचे डीईओ और अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे समेत बाकी अधिकारी भी कार्मेल स्कूल पहुंचे और पूछताछ की। अभिभावक संघ ने चर्चा में कहा कि डीईओ कार्यालय में कई शिकायतों के बाद भी एक्शन नहीं होता। इसलिए परिजन अपने बच्चों को सिर्फ समझाते हैं।

जिस कारण अब बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं। कोई मॉनिटरिंग टीम भी नहीं बनाई गई है। ऐसी स्थिति में अभिभावक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।