सूरजपुर : ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जाँच हेतु लगाये गये मास्टर ट्रेनर और मशीनों को स्केनिंग करने वाले, दस्तावेज संधारण करने वाले एवं अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 4, 2024
- ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जाँच 05 फरवरी से शुरू
सूरजपुर(CITY HOT NEWS)//
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जाँच, आयोग के निर्देशानुसार 05 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। इस प्रथम स्तरीय जाँच हेतु लगाये गये मास्टर ट्रेनर और मशीनों को स्केनिंग करने वाले, दस्तावेज संधारण करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय में दिया गया। जिसमें मशीनों के प्रथम स्तरीय जाँच में मास्टर ट्रेनर एवं अन्य कर्मचारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पी.सी. सोनी द्वारा विस्तार से बताया गया। यह एफएलसी कार्य 14 फरवरी तक जिला कार्यालय वेयरहाउस में सम्पन्न होगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बताया कि वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाईल, स्मॉर्ट वॉच, ईयर फोन सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश करने के पूर्व प्रत्येक कर्मचारी की सघन जाँच की जायेगी। उन्हें प्रवेश द्वार में रखे लॉग बुक पंजी में प्रवेश करने का समय और वेयर हाउस से निकलते समय प्रविष्ट करना होगा। वेयर हाउस में प्रवेश करने के बाद शाम 07 बजे ही वेयर हाउस से निकल सकते हैं, बीच में नहीं। प्रत्येक कर्मचारी को फोटो पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा।