स्कूली छात्राओं से ढुलाई गोबर: टीचर ने स्वीपर नहीं आने की कही बात, बीईओ ने जांच के दिए आदेश…
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 31, 2024
जशपुर// जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में टीचर स्कूली छात्राओं से साफ-सफाई का काम करवा रहे हैं। बच्चियों से गोबर ढुलाई और साफ-सफाई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें छात्राएं बाल्टियों में गोबर भर कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बारे में स्कूल की शिक्षिक का कहना है कि साफ-सफाई के लिए स्वीपर नहीं आते हैं, इस वजह से बच्चों से काम करवा रहे हैं।
दरअसल, स्कूली छात्राओं से काम करवाने का मामला बगीचा विकासखण्ड के रायकेरा माध्यमिक शाला का है, जहां शिक्षक छात्राओं से काम करवाते दिखाई दे रही है। मामला 25 जनवरी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छुट्टी के दिन घर से स्कूली बच्चों को बुलाकर स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई करवाया गया। वहीं मौके पर बच्चों के पीछे टीचर भी नजर आए।
स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई के दौरान खड़ी स्कूल की छात्राएं।
स्कूल की स्वीपर नहीं आई इसलिए बच्चों से ले रहे काम- स्कूल शिक्षिका
शिक्षिका जीवन्ति तिर्की का कहना है कि सभी बच्चे 8वीं के हैं। स्कूल की स्वीपर नहीं आई है, इसलिए हमलोग बच्चों से काम ले रहे हैं और खुद भी साफ सफाई कर रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को सुधारने में सरकार नवाचार ला रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना से स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी बच्चों से काम कराए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
बाल्टियों में गोबर ढो कर ले जाती स्कूली छात्राएं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई- विकासखंड शिक्षा अधिकारी
मामले को लेकर बगीचा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनी राम यादव ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। मामले की जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।