Sidnaaz के फैंस पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- ‘जिंदगी भर कुंवारी रहेगी क्या शहनाज..?’

Salman Khan On Shehnaaz Gill And Sidharth Shukla: सलमान खान हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर खुलकर बात की।
Salman Khan On Shehnaaz Gill Life: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर धमाका करेगी। फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिए शहनाज गिल बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं। इस दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
कपिल ने शहनाज गिल से पूछा सवाल तो भड़के सलमान खान
‘द कपिल शर्मा शो’ में जब कॉमेडियन कपिल ने शहनाज गिल से पूछा कि वह इतनी प्यारी कैसे हैं? तो इस पर एक्ट्रेस जवाब देने लगीं। इतने में ही सलमान खान ने शहनाज गिल को बीच में टोकते हुए कहा, “उसको लेकर सोशल मीडिया लोग बहुत कुछ बोलते हैं और ये सिडनाज-सिडनाज क्या लगा रखा है? सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहा, जहां पर भी है वो, वह भी यही चाहेगा कि ये जिंदगी में आगे बढ़े, इसकी शादी हो जाए और बच्चे हो जाएं। जिंदगी भर शहनाज कुंवारी रहेगी क्या? और जितना भी सोशल मीडिया पर ये लोग सिडनाज कर रहे हैं, उनमें से एक को अगर इसने चुन लिया तो वो खुद बोलेगा कि हां ठीक है।”