राजनांदगांव : वन पट्टाधारी कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उठाएं लाभ
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 30, 2024
– योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से करें संपर्क
राजनांदगांव (CITY HOT NEWS)//
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केन्द्र क्षेत्रीय (सेन्ट्रल सेक्टर) योजना 1 फरवरी 2019 से संचालित है। योजना का उद्देश्य कृषकों को न्यूनतम आय सहायता दिलाना है, जिसकी राशि तीन समान किश्त 2 हजार रूपए कुल 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष कृषकों के बैंक खाते में अंतरित की जाती है। जिले के विकासखंड छुरिया एवं डोंगरगढ़ में जिन कृषकों को वन अधिकार पट्टा अंतर्गत कृषि भूमि आबंटित की गई है और जिन कृषकों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पूर्व में पंजीयन नहीं हुआ है तथा उनके पास वन अधिकार पट्टा के तहत कृषि भूमि का पट्टा प्राप्त हुआ है और कृषि कार्य कर रहे हैं, ऐसे किसान अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता का पासबुक, वन पट्टा का फोटोकापी संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही पंजीयन के समय आधार से लिंक मोबाईल नंबर साथ लेकर अवश्य जाए।
उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डे ने जिले के किसानों से कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीयन कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। शासन द्वारा वन पट्टाधारी कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विशेष अभियान संचालित है, जिसकी शत-प्रतिशत अविलंब लक्ष्य पूर्ति करने निर्देश हैं।
योजना का लाभ लेने संपर्क करें-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए विकासखंड डोंगरगढ़ एवं छुरिया के क्षेत्र के किसान संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से संपर्क कर सकते है। डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती गीतेश्वरी कुर्वे के मोबाईल नंबर 9827312829, श्री घनश्याम सोनी के मोबाईल नंबर 9907279370, श्री एचके चंदेश्वर के मोबाईल नंबर 9406101361, श्रीमती दिव्या डोंगरे के मोबाईल नंबर 9981901782, श्रीमती सुनंदा गढ़पाल के मोबाईल नंबर 9685086316, श्री अनमोल मेश्राम के मोबाईल नंबर 9406299838, श्री जितेन्द्र वर्मा के मोबाईल नंबर 8349777856 एवं श्री शेखर श्रीवास्तव के मोबाईल नंबर 7000233341 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती दीक्षा नंदेश्वर के मोबाईल नंबर 8319513951, श्री हेमंत वैष्णव के मोबाईल नंबर 7354622886, श्रीमती शारदा जनबंधु के मोबाईल नंबर 9993760601, श्री हितेश गुप्ता के मोबाईल नंबर 8770799443, श्री मुकेश पडवार के मोबाईल नंबर 7974085811, श्री सुदेश पटेल के मोबाईल नंबर 9630650284, श्री सुनील ठाकुर के मोबाईल नंबर 8319740826, श्री नितिन श्रीवास के मोबाईल नंबर 8770875272 एवं श्री केके मेश्राम के मोबाईल नंबर 9111422526 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा योजना का लाभ लेने हेतु कृषकगण संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क कर सकते हैं।