27 को नहीं चलेंगी छत्तीसगढ़ की 15 ट्रेनें:बिलासपुर में फूट ओवर ब्रिज पर होगा गर्डर लांचिंग, ज्यादातर लोकल ट्रेनें कैंसिल, डवलपमेंट के चलते यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 26, 2024

बिलासपुर// दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लांचिंग का काम होगा। इसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 15 ट्रेनों को 27 जनवरी को कैंसिल कर दिया है। इसमें ज्यादातर लोकल ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनें कैंसिल होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी।

रेलवे प्रशासन ने दावा किया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डवलपमेंट के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा रहा है। इसके लिए रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्च का कार्य तीसरी स्पैन को रोड क्रेन 400 मिलियन टन से कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08735/08738 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को रायगढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 08737 / 08736 रायगढ़-बिलासपुर – बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/08731 बिलासपुर – कोरबा – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं गेवरा रोड से चलने वाली 08734/08733 बिलासपुर – गेवरा रोड – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को बिलासपुर एवं रायपुर से चलने वाली 08719 /08728 बिलासपुर – रायपुर – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 27 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा – रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

रैक के अभाव में आज भी गाड़ी कैंसिल
इधर रेलवे ने 26 जनवरी को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर – कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 26 जनवरी को झारसुगुड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि लिंक रैक के अभाव में ट्रेन को कैंसिल किया गया है।