1 लाख 94 हजार की नशीली कोडीन सिरप बरामद:जांजगीर में दो आरोपी गिरफ्तार, कार समेत 9 कार्टून सिरप जब्त
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 26, 2024
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले में नशीली कोडीन सिरप ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर मड़वा प्लांट रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पास से पुलिस ने 1 लाख 94 हजार रुपए का सिरप और कार फोर्ड फिगो को जब्त कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली था कि चांपा के रहने वाले सिकंदर खान और चंद्रशेखर साहू दोनों कार क्रमांक सीजी 11ई 1423 में भारी मात्रा में नशीली कोडीन सिरप लेकर बिक्री के लिए जांजगीर की तरफ जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम और साइबर सेल की टीम रवाना हुई। इस दौरान मडवा प्लांट रोड के पास फोर्ड फिगो कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें 9 नग कार्टून में कुल 1080 नग कोडीन सिरप बरामद किया गया। दोनों युवकों से बिल दिखने को कहा गया, मगर कोई बिल नहीं दिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपी सिकंदर खान और चंद्रशेखर साहू निवासी चांपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 बी के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।