जांजगीर में सड़क किनारे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर, मौत:कोहरा और अंधेरे के कारण नहीं दिखी ट्रॉली, रातभर वहीं पड़ी रही लाश

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 20, 2024

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा में बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खाली प्लाट में खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक दीपक देवांगन की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी अनुसार युवक दीपक देवांगन शुक्रवार की बीती रात करीब 12 बजे बस स्टैंड की ओर अपने मोटर साइकिल से जा रहा था। राति में अंधेरा और कोहरा होने के कारण रास्ता नहीं दिखने के कारण सड़क किनारे ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गया।

बाइक सवार हादसे का शिकार

वहीं पास में पेट्रोल पंप तक आवाज आने पर कर्मचारी देखने गया हुआ था, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ नहीं दिखा। सुबह करीबन 5 बजे ट्रैक्टर चालक गाड़ी को लेने पहुंचा हुआ था, तब उसने देखा की बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया है। युवक वहीं पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

रातभर सड़क किनारे पड़ी रही दीपक देवांगन की लाश।

रातभर सड़क किनारे पड़ी रही दीपक देवांगन की लाश।

बेलदार पारा का रहने वाला था युवक

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के पेंट की तलाशी लेने पर पता चला की वह चांपा के बेलदार पारा का रहने वाला था। दीपक देवांगन के माता-पिता को मामले की जानकारी दी गई। वह भागवत कथा सुनने बिर्रा अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने कहा कि दीपक देवांगन बुनकर का काम करता था। वह बस स्टैंड की ओर किस कारण से जा रहा था, जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई। वहीं दुर्घटना ग्रस्त मोटर साइकिल को थाना में रखा गया है।