कटघोरा में ASP नेहा वर्मा ने संभाला पदभार:महिला अपराधों पर रहेगी विशेष नजर, जिला बनाने की लंबे समय से हो रही मांग
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 19, 2024
कोरबा// कोरबा के कटघोरा क्षेत्र को पिछले लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है, जो अधर में लटकी हुई है। सत्ता परिवर्तन के बाद अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत यहां एएसपी के रूप में महिला पुलिस अधिकारी को नियुक्ति की गई है। शासन की तरफ से नेहा वर्मा को कटघोरा एएसपी बनाया गया है, जिन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
कटघोरा पुलिस स्टेशन
महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर रहेगी विशेष नजर- एएसपी नेहा वर्मा
कटघोरा एएसपी बनने के बाद नेहा वर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी विशेष नजर महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर रहेगी। उनकी कोशिश रहेगी कि महिला व बच्चे निर्भिक होकर खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके अलावा अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दी जाएगी, ताकि लोग ऑनलाइन अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
कटघोरा एएसपी नेहा वर्मा
सत्ता परिवर्तन होने के बाद आम जनता की मांग पर कार्य शुरू
इतना ही नहीं विजिबल पुलिसिंग को लेकर भी उनके द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद आम जनता के मांग के अनुरुप काम करने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है। इससे पहले कटघोरा में अपर कलेक्टर की पदस्थापना पहले ही हो गई है। वहीं अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति हो जाने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा।