कांग्रेस नेता के घर GST की रेड: 11 बोरी नकली गुटखा बनाने का सामान और मशीन जब्त, लाखों में बरामद सामान की कीमत..

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: January 17, 2024

महासमुंद/ महासमुंद जिले में सेंट्रल जीएसटी टीम ने मंगलवार रात गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। शहर के नयापारा में युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष के घर CGGST के 9 सदस्यों ने छापा मारा है। छापेमारी की कार्रवाई कारोबारी के गोदाम और घर में की गई है। टीम को यहां से 11 बोरी नकली गुटखा बनाने का सामान मिला है। साथ ही नकली गुटखा बनाने की मशीन भी जब्त की गई है।

CGGST के 9 सदस्यों ने छापा मारा, बुधवार सुबह तक चलती रही कार्रवाई। - Dainik Bhaskar

CGGST के 9 सदस्यों ने छापा मारा, बुधवार सुबह तक चलती रही कार्रवाई।

जीएसटी की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए महासमुंद के नयापारा इलाके में छापा मारा है. छापे के दौरान यहां से भारी मात्रा में सितार नामक नकली गुटखा बरामद किया है. जीएसटी की टीम ने नकली गुटखा बनाने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की टीम ने नयापारा इलाके में पुलिस चौकी के पास धीरज सरफराज नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नकली सितार गुटखा को जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. हालाकि यहां गुटखा कब से बना रहा था. कितना माल यहां से मार्केट में खपाया गया ये सब जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

फिलहाल जीएसटी की टीम ने जिले के खाद्य विभाग और पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी दे दी है और नकली गुटखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. इस मामले में अब आगे की जांच जारी है.