धूमधाम से निकली साईं बाबा की पालकी यात्रा… तांडव नृत्य,महिलाओं का कर्मा नृत्य और आरती का आकर्षण…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 14, 2024
कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति, गांधी चौक के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।
दोपहर बाद पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना बाद पालकी यात्रा प्रारंभ हुई। पालकी यात्रा में प्रद्युम्न शास्त्री व 11 ब्राम्हणों के द्वारा शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यात्रा आगे बढ़ी। महिलाओं का कर्मा नर्तक दल, डीजे, आरती आकर्षण का केन्द्र रही। मलयाली वेशभूषा में युवतियां बाबा के साथ चलती रहीं। पावर हाउस रोड, उषा काम्प्लेक्स होते हुए यात्रा पुराना बस स्टैण्ड गौरीशंकर मंदिर पहुंची। यहां मंदिर के सामने स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्री शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद 108 बातियों से महादेव गौरीशंकर की आरती की गई। इसके बाद श्री सप्तदेव मंदिर के सामने श्री नारायण की आरती एवं दुर्गा मंदिर रानी गेट में मां अम्बे की आरती की गई। साईं बाबा की जीवंत झांकी श्रद्धा का केंद्र रही। बग्घी पर बाबा का छायाचित्र की लोग पूजा करते रहे। बाबा की पालकी उठाने व चरण पादुका का दर्शन करने श्रद्धालु उमड़ते रहे। डीजे की धुन पर युवक-युवतियों और बच्चों,महिलाओं का उत्साह देखते ही बना।
पालकी यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, सप्तदेव मंदिर पहुंचकर वहां से वापस इतवारी बाजार, रानी गेट, पुरानी बस्ती होकर गांधी चौक पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के पूरे समय सिटी कोतवाली स्टाफ, टीआई अभिनवकान्त सिंह व्यवस्था बनाने में सहयोग किये। यातायात पुलिस ने इस दौरान आवागमन की व्यवस्था को सुगम किया। समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया है।
0 आज गांधी चौक में भण्डारा
14 जनवरी को दोपहर 1 बजे से गांधी चौक में विशाल साईं भंडारा प्रारंभ होगा। शाम 7:30 बजे गांधी चौक में विराजमान साईं बाबा की 1100 बातियों से आरती की जाएगी एवं छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। आयोजक श्री साईं बाबा सेवा समिति, गांधी चौक ने नगरजनों से भण्डारा में प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।