हसदेव अरण्य क्षेत्र के प्रभावित ग्राम परसा-केते एवं हरिहरपुर के ग्राम वासियों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिपक बैज भेंट-मुलाकात ने की

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 7, 2024

कोरबाः- हसदेव अरण्य क्षेत्र के प्रभावित ग्राम परसा-केते एवं हरिहरपुर के ग्राम वासियों से भेंट-मुलाकात करने एवं खदान क्षेत्र की निरिक्षण करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिपक बैज के साथ कोरबा जिले से रामपुर विधायक फुलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा, रतन मित्तल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तनवीर अहमद, डॉ शेख इक्तियाक, गोरेलाल यादव, राजीव लखन पाल, विकास सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव चंदन राय, पुष्पेंद्र शुक्ला, विकास शुक्ला, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, संतोष राठौर, भावना जायसवाल, राजेश मानिकपुरी, हीरा यादव, मनीराम साहू, शिवम राम, सुरेश शर्मा, यशवंत सिंह, अजमरे सिंह पोर्ते, अशोक मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, सखन रतिया, रोशन खंडे, बंटू रतिया, इब्राहिम मेमन, अमन अग्रवाल, मुन्नालाल केंवट, लालबाबू ठाकुर, गजराज सिंह, अनिता सिंह, बृजभूषण प्रसाद, पवन विश्वकर्मा, राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास, अश्वनी पटेल, सुनील निर्मलकर आदि सहित अनेको कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे। प्रदेश अध्यक्ष दिपक बैज के कटघोरा पहुंचने पर कोरबा जिले की तरफ से कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात उसके साथ हसदेव अरण्य क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों के दौरा के लिए प्रस्थान किये।