राजनांदगांव : 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता, मेजबान छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने कर्नाटक को हराया

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 5, 2024

राजनांदगांव (CITY HOT NEWS)//

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ  इंडिया नई दिल्ली द्वारा संचालित व स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका 17 वर्ष बॉस्केटबॉल में मेजबान छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को 21 के मुकाबले 36 अंको से पराजित किया।
संस्कारधानी राजनांदगांव के सांई सेंटर, दिग्विजय स्टेडियम के 5 कोर्ट में खेले जा रहे 14 वर्ष बालक वर्ग बॉस्केटबॉल में सीबीएसई ने हरियाणा को, मध्यप्रदेश ने पश्चिम बंगाल को, पंजाब ने आईपीएससी को, सीआईएससीई ने जम्मू एण्ड कश्मीर को, केन्द्रीय विद्यालय ने केरल को, गुजरात ने कर्नाटक को, हिमाचल प्रदेश ने एनवीएस को, तमिलनाडू ने उत्तराखण्ड को, राजस्थान ने महाराष्ट्र को, पंजाब ने जम्मू एण्ड कश्मीर को, सीआईएससीई ने आईपीएससी को, तेलगांना ने केरल को, नवोदय विद्यालय ने कर्नाटक को पराजित करते हुए 2-2 अंक प्राप्त किये।
प्रतियोगिता के तहत 17 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल वर्ग में चण्डीगढ़ ने दिल्ली को, सीआईएससीई ने आंध्रप्रदेश को, उत्तराखण्ड ने बिहार को, मेजबान छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को, हरियाणा ने तेलगांना को, पंजाब ने केवीएस को, केरल ने एनवीएस को, मध्य प्रदेश ने मणिपुर को, आईबीएसओ ने गुजरात को, सीबीएसई ने पश्चिम बंगाल को, महाराष्ट्र ने जम्मू एण्ड कश्मीर को, आईपीएससी ने उत्तराखण्ड को, हिमाचल प्रदेश ने बिहार को, उत्तर प्रदेश ने ओडिसा को, कर्नाटक ने पुडुचेरी को, दिल्ली ने महाराष्ट्र को, हराकर प्रतियोगिता में 2-2 अंक प्राप्त किये। प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह 7 बजे से सांई सेंटर दिग्विजय स्टेडियम बॉस्केटबॉल कोर्ट में लगातार मैच खेले जायेंगे।