मामूली विवाद में मजदूर की हत्या:नशेड़ियों ने डंडे से सिर पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत; तीनों आरोपी गिरफ्तार..

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 31, 2023

सक्ती// सक्ती जिले में मामूली विवाद को लेकर नशे में धुत 3 युवकों ने एक मजदूर की जान ले ली। आरोपियों ने मजदूर के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि युवक का सिर फट गया और वो खून से लथपथ हो गया। फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत टेमर निवासी राजू लाल उर्फ रौशन मजदूर था। वह सक्ती शहर के बुधवारी बाजार के पास नल जल योजना के अंतर्गत बन रहे पानी टंकी में मजदूरी करता था। मंगलवार को दोपहर 1 बजे वह पानी टंकी के चौकीदार के साथ बैठकर खाना खा रहा था। खाना खाने के बाद दोनों आराम कर रहे थे। उसी समय 3 युवक वहां आए और गांजा पीने वाला चिलम मांगने लगे। इसी बात को लेकर तीनों युवक चौकीदार से विवाद करने लगे।

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लकड़ी के बल्ली से आरोपी ने किया युवक के सिर पर वार

विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवक मारपीट करने लगे। तभी एक युवक ने पास में रखी लकड़ी की बल्ली से रोशन के सिर पर वार कर दिया, इससे रोशन खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। घटना को देख आसपास के लोग जब वहां पहुंचे, तो तीनों युवक डंडा छोड़कर वहां से भाग गए।

इलाज के दौरान युवक की मौत

वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। डायल 112 की मदद से युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में भर्ती कराया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

घटना में इस्तेमाल डंडा जब्त

पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। साथ ही घटना में इस्तेमाल डंडे को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी राहुल लाल यादव (20) निवासी ग्राम पंचायत नंदेली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अलग-अलग जगहों से आरोपी गिरफ्तार

वहीं दो आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुज्जू खान (19 वर्ष) निवासी कंचनपुर को ओडिशा और मानव सिदार (23 वर्ष) निवासी सक्ती को ग्राम डिक्सी से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।