बेटियों से माफी मांगी, फिर परिवार के साथ दी जान:सोसाइड नोट में कई खुलासे, कर्ज-बीमारी, जमीन बंटवारे से था परेशान, गांव में हुआ अंतिम संस्कार…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 30, 2023

रायपुर// राजधानी रायपुर के मठपुरैना इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या मामले में पुलिस को मृतक के जेब से सुसाइड नोट बरामद हो गया है। इस सुसाइड नोट में मृतक ने कई खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से उसने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जान दे दी।

मृतक के जेब से मिले सोसाइड नोट में उसने बैंक से लिए कर्ज, बीमारी और जमीन बंटवारे से परेशान होने की बात लिखी है। इसके अलावा उसने ये कदम उठाने के लिए अपनी अन्य दो बेटियों से माफी भी मांगी है। पुलिस इन सभी बिंदुओं में फॉरेंसिक टीम की मदद से छानबीन में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। उन्होंने मृतकों का अपने पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया।

BSUP कॉलोनी के ब्लॉक 2 के फर्स्ट फ्लोर पर मृतकों का खुद का मकान है। वे यहां 9-10 सालों से रह रहे थे।

BSUP कॉलोनी के ब्लॉक 2 के फर्स्ट फ्लोर पर मृतकों का खुद का मकान है। वे यहां 9-10 सालों से रह रहे थे।

पहले बेटी को लटकाया, फिर खुद पत्नी के साथ फांसी लगा ली

पुलिस को शुरुआती जांच में ये आशंका है कि पिता लखन लाल सेन ने पहले अपनी 14 साल की बेटी को फंदे पर लटकाया। फिर अपनी पत्नी के साथ खुद जान दे दी। पुलिस को उन तीनों की बॉडी एक ही कुंडी के सहारे लटकी हुई मिली। वे तीनों आपस में लिपटे हुए थे। बॉडी 2-3 पुरानी हो जाने की वजह से काली पड़ गयी थी। जिसकी वजह से घर के आसपास तेज दुर्गंध थी।

मृतक लखन लाल सेन अपनी पत्नी रानू सेन के साथ।

मृतक लखन लाल सेन अपनी पत्नी रानू सेन के साथ।

सुसाइड नोट में बेटियों से मांगी माफी, वजह बताया

मृतक की 3 बेटियां थी। जिनमें से दो बड़ी बेटियों की शादी उसने करीब 10 महीनें पहले की थी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतक ने ये कदम उठाने के लिए अपनी बेटियों से माफी मांगी है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुसाइड नोट में मृतक ने बैंक से लिए 40 हजार रुपये कर्ज के बारे में कहा है। इसके अलावा मृतक का मोहल्ले के राशन दुकान में भी उधारी था। वो कुछ महीने पहले अपने भाई के साथ हुए जमीन बंटवारे के समय विवाद की भी बात से भी परेशान था।

मृतक के पैर में थी चोट, बीमारी की वजह से काम नही

पड़ोसियों में बताया कि मृतक अपने घर के बाहर सीढ़ियों से गिर गया था जिसकी वजह से उसके पैर में चोट थी। इस चोट की वजह से वह अपने काम पर भी नहीं जा पा रहा था। घर में कोई इनकम नही हो रही थी। मृतक ने सुसाइड नोट में किसी बीमारी का भी जिक्र किया है। बीमारी से वो शारीरिक तौर पर परेशान था। हालांकि ये कौन सी बीमारी थी ये बात साफ नहीं हो पाई है।

घर के इस दरवाजे के अंदर से तेज बदबू आई, जिससे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।

घर के इस दरवाजे के अंदर से तेज बदबू आई, जिससे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।

पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करा रही है जांच

पुलिस को मृतक के घर से एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसके लेनदेन से जुड़ी जानकारी लिखी है। पुलिस इस सुसाइड नोट और डायरी को फॉरेंसिक के हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवा रही है। जिससे ये बात साफ हो सके की मृतक ने इसे खुद लिखा है।

देर रात घटना को जानने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी।

देर रात घटना को जानने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी।

पूरा मामला, जानिए

ये पूरा मामला टिकरापारा थाना इलाके के मठपुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी का है। गुरुवार रात साढ़े 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर कमरे में तीन लाश लटक रही थी। ये लाश 48 साल के लखन लाल सेन, 42 साल की रानू सेन और उनकी 14 साल की नाबालिग बेटी की थी।

तीनों एक ही कुंडी के सहारे लटके दिखे

पुलिस को घटनास्थल पर मां-बाप और उनकी बेटी की लाश घर के कमरे में एक ही कुंडी के सहारे लटकी मिली। इसमें पति के एक तरफ पत्नी तो वही दूसरे तरफ बेटी की लाश झूलते दिखी। इनके गले में नायलॉन की रस्सी बंधी हुई थी। लाश के आसपास खून के कुछ छीटे भी मौजूद थे। जो मरने के बाद ये उनके नाक और मुंह से निकले थे।

तेज बदबू से पड़ोसियों ने सूचना दी

मृतक के घर के आसपास मौजूद पड़ोसियों ने दैनिक भास्कर को बताया कि जब उन्हें तेज बदबू आयी तो पहले तो उन्होंने आसपास के कूड़ा-करकट की समझकर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब मृतक के घर के अंदर से ये तेज बदबू का आभास हुआ तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब खिड़की के सहारे घर के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए। वहां पर घर के तीनों सदस्यों की लाश लटक रही थी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी

पुलिस ने शुक्रवार को तीनों की लाश का मेकाहारा में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजनों ने भाठापारा-बलौदाबाजार जिले में स्थित मृतक के गांव लाहौद ले जाकर तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान उनके परिजन बुरी तरह रोते-बिलखते रहे। इस मामले में फिलहाल टिकरापारा पुलिस आगे कई तथ्यों पर जांच कर रही है।

रायपुर पश्चिम ASP जयप्रकाश बढ़ई

रायपुर पश्चिम ASP जयप्रकाश बढ़ई

हर फैक्ट की बारीकी से जांच की जा रही है

इस मामले को लेकर रायपुर पश्चिम ASP जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि पुलिस को पड़ोसियों से सूचना मिलने पर मौके में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है। शुरुआती जांच में मौत की वजह आर्थिक तंगी और कई अन्य कारण लग रहे है। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की टाइमिंग का खुलासा हो पायेगा। हम हर एक एंगल पर बारीकी से जांच कर रहे हैं।