रायगढ़-कोरबा के बीच सीधी रेल सेवा को मंजूरी: मंत्री ओपी चौधरी ने बिलासपुर DRM को लिखा था पत्र, सीधी ट्रेन से यात्रियों का बचेगा समय…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 30, 2023
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने बिलासपुर डीआरएम को पत्र लिखकर कोरबा से रायगढ़ तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की थी। 16 दिसंबर को लिखे पत्र में ओपी चौधरी ने बिलासपुर डीआरएम को लिखे पत्र में कहा था कि दक्षिण-पूर्व मुख्य रेलवे मार्ग पर रायगढ़ स्थित है।
छत्तीसगढ़ गठन के बाद निकटवर्ती राज्य ओडिशा से लगे रायगढ़ जिले का तेजी से औद्योगिक विकास हुआ है। रायगढ़, कोरबा के बीच सीधी रेल सुविधा शुरू किए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग पर विचार करने का जिक्र करते हुए विधायक ओपी ने कोरबा रेल सीधी रेल सेवा के प्रस्ताव को अविलंब मंजूरी दिए जाने की बात कही।
ओपी चौधरी के इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणी प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता के साथ बैठक में गाड़ियों की प्रचलन की समीक्षा की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ओपी चौधरी के पत्र के मद्देनजर मंडल के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से चर्चा के बाद कोरबा से रायगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाने संबंधी आदेश को हरी झंडी दे दी गई।
इस आदेश के बाद जल्दी ही कोरबा और रायगढ़ के यात्रियों को बिना गाड़ी बदले कोरबा, रायगढ़ तक सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा। मंत्री ओपी चौधरी की इस पहल के बाद सीधी रेल सेवा से यात्रियों के समय और धन दोनों की बचत होगी। सीधी यात्रा कम समय में पूरी होगी। वर्तमान में कोरबा और रायगढ़ के यात्रियों को चांपा स्टेशन से गाड़ी बदलकर जाना पड़ता है।