राजनांदगांव में किराना दुकान में लगी आग: 12 लाख का सामान जलकर हुआ खाक, 1 महीने पहले शिफ्ट की थी नई दुकान…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 29, 2023

राजनांदगांव// राजनांदगांव के सदर बाजार स्थित एक किराना स्टोर पूनम ट्रेडर्स में आग लग गई। इस हादसे में स्टोर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके प पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सदर बाजार जैन मंदिर के पास स्थित पूनम ट्रेडर्स में रात 3 बजे के लगभग आग लग गई। दुकान संचालक जय शरद कुमार जैन का घर उसके किराना दुकान के ऊपर ही है। सुबह जब लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो, इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी।

आग लगने के बाद मौके पर लोगों की लगी भीड़

आग लगने के बाद मौके पर लोगों की लगी भीड़

एक महीने पर शिफ्ट की नई दुकान

दुकान संचालक जय शरद कुमार जैन ने बताया कि दुकान में किराने का सामान रखा हुआ था। जो आग लगने के कारण पूरा समान दुकान में जल गया है। दुकान संचालक ने बताया कि एक महीने पहले ही इस नई दुकान में किराना दुकान को शिफ्ट किया गया था। इसमें लगभग 6 लाख रुपए के नए फर्नीचर बनवाए थे और लगभग 12 लाख रुपए का किराना सामान रखा था।

1 घंटे के बाद देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

संचालक ने बताया कि गोडाउन दूसरे जगह है। छोटी जगह होने कारण दुकान में बस इतना ही सामान रखा हुआ था। नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बार-बार फोन लगाने के बाद 1 घंटे के बाद देरी से मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। रिश्तेदार जीतू जैन की जेसीबी मशीन से दुकान के सामने का शटर तोड़ कर दुकान के अदंर आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।