सचिव-सरंपच की मनमानी, स्कूल की जमीन पर कब्जा: बिना अनुमति बनाई दुकान, ग्रामीणों और अभिभावकों ने खोला मोर्चा…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 25, 2023
मुंगेली// मुंगेली जिले के बरेला ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव ने नियम को ताक पर रखकर प्राथमिक स्कूल परिसर में दुकान बना दिया है। स्कूल परिसर के अंदर बने इस दुकान से बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित होना ही है, वहीं नियमों की दुहाई देने वाली निर्माण एजेंसी पंचायत विभाग ने भी लापरवाही बरतते स्कूल परिसर के अंदर दुकान बनाने की अनुमति दे दी।
बिना अनुमति बनाई दुकान, ग्रामीणों और अभिभावकों ने खोला मोर्चा ।
बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा हो गया. अब स्थानीय लोग और अभिभावक विरोध पर उतर आए हैं, तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। अक्सर ग्रामीणों पर सरकारी जगहों पर बेजा कब्जा करने का आरोप लगते रहा है, लेकिन पंचायत ही बेजा कब्जा कर निर्माण काम करा ले तो सवाल उठना लाजमी है।
मेनरोड पर बने स्कूल परिसर के अंदर दुकान पर ज़िम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है।
पंचायत से प्रस्ताव पास हुआ
स्थानीय लोगों का कहना है कि ताज्जुब की बात यह भी है कि मेनरोड पर बने स्कूल परिसर के अंदर दुकान पर ज़िम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। बरेला पंचायत के सरपंच कृष्णा यादव ताल ठोंककर कह रहे हैं कि इसके लिए बकायदा पंचायत में प्रस्ताव हुआ है।
शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना बना दिया दुकान
शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना बना दिया दुकान
सरपंच कृष्णा यादव ने कहा कि सब कुछ सिस्टम से बन रहा है। हालांकि इसकी जानकारी जब जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिली है। जांच के उपरांत ही कुछ कह पाऊंगा।