कोरबा में सड़क पार करता दिखा दंतैल हाथी: एनएच पर डीएफओ ने वाहनों को रोक रास्ता पार कराया, सेल्फी नहीं खींचने की अपील की…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 23, 2023
कोरबा// कोरबा के कटघोरा वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। इसके कारण आम जनता के साथ ही लोग काफी परेशान है। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर ग्राम कापा नवापारा के पास एक दंतैल हाथी आ गया। मौके पर वाहनों के आवाजाही के दौरान हाथी सड़क पार नहीं कर पा रहा था।
इस बात की जानकारी मिलते ही बिलासपुर सीसीएफ और कटघोरा वनमंडालाधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी को सड़क पार कराया। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार समेत अधिकारियों ने वाहनों की आवाजाही रोकी और हाथी को सड़क पार करवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। बता दें कि इस क्षेत्र में करीब 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
हाथी के साथ लोग ले रहे सेल्फी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड इस इलाके में विचरण कर रहा है। अलग-अलग इलाके में कई बार इनसे सामना हो जाता है। हाथियों के आने के बाद लोगों में डर का माहौल बना है। कई बार हाथी को सड़क पार करते देखा गया है। वहीं कई बार लोग जान जोखिम में डालकर हाथी को देख सेल्फी भी खींचने लगते हैं।
हाथियों के आने के बाद लोगों में डर का माहौल बना है।
गौरतलब है कि हाथियों का दल लोगों के फसलों को बर्बाद कर रहा है। कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर चुका है। इसके अलावा हाथी के हमले से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वन अधिकारी ने बताया कि हाथियों को लेकर वन विभाग अलर्ट है। आसपास के गांव में लोगों को जंगल की ओर न जाने और हाथी के साथ छेड़छाड़ ना करने को लेकर लगातार मुनादी भी कराई जा रही है।