Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रोल ऑफर होने से पहले शहनाज गिल ने किया था सलमान खान को ब्लॉक, वजह जान ठनकेगा माथा…

Shehnaaz Gill Blocked Salman Khan Number: ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर शहनाज गिल ने बताया कि उन्होंने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से पहले सलमान खान का नंबर ब्लॉक कर दिया था। शहनाज ने इस दौरान हैरान करने वाला कारण भी बताया।
Shehnaaz Gill Blcoked Salman Khan Number: ‘बिग बॉस 13’ से जबरदस्त पहचान बनाने वाली शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ में कदम रखने वाली हैं। उन्हें मूवी में देखने के लिए फैंस भी काफी बेताब हैं। बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान‘ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की डेब्यू मूवी होगी। यूं तो एक्ट्रेस को यह रोल खुद सलमान खान ने ऑफर किया था, लेकिन यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि रोल ऑफर होने से पहले शहनाज गिल ने सलमान खान का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद शहनाज गिल ने हाल ही में किया है।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया। उन्होंने बताया कि रोल ऑफर होने से पहले एक्ट्रेस ने सलमान खान (Salman Khan) का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इस बारे में बाद करते हुए शहनाज गिल ने बताया कि मैं अमृतसर में थी जिस वक्त यह बात हुई। जब सलमान खान सर ने मुझे कॉल किया तो वो ‘अननॉन नंबर’ के तौर पर आया। शहनाज ने बताया कि जब भी किसी अंजान इंसान का नंबर सामने आता है तो वह सीधा उसे ब्लॉक करती हैं। ऐसे में जब सलमान खान का नंबर भी अंजान के तौर पर सामने आया तो मैंने बिना कुछ सोचे-समझे उसे ब्लॉक कर दिया।