विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण: लखन लाल देवांगन सहित 9 मंत्रियों ने ली शपथ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है. सीएम साय के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 विधायक राजभवन में शपथ ले रहे हैं. सभी विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
साय मंत्रिमंडल में अभी 9 विधायक मंत्री पद की शपथ ली। 5 पहली बार मंत्री बने। इनमें टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल और लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं। कैबिनेट में कुल 12 में 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी हैं। वहीं एक जगह अब भी खाली है। प्रदेश में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता है। सीएम साय के साथ 2 डिप्टी सीएम शपथ ले चुके थे।

कोरबा से विधायक लखनलाल देवांगन ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके पश्चात श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
इसके पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन ने मंदिर में पूजा अर्चना कर राजभवन पहुंचे।मीडिया से चर्चा करते समय विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता है, वही कोरबा शहर को राखड़ मुक्त और सड़कों को बनवाना प्राथमिकताओं में शामिल है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के नाम की घोषणा गुरुवार को की. जिसमें कुल 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है. सभी मंत्रियों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।