महिला मित्र के लिए करवाई हत्या: दिल्ली की युवती से कारोबारी करता था चैटिंग, इसलिए उसके नाराज दोस्त ने भेजा शूटर, पूछताछ में खुला राज…

थोक कारोबारी दिल्ली गया तब युवती से हुई मुलाकात, मास्टर माइंड और उसके साथी को लाया गया
रायपुर// नल और पाइप के थोक कारोबारी संदीप जैन की हत्या की सुपारी देने वाला ओडिशा का ट्रांसपोर्टर सुनील केडिया और उसका स्टाफ संतोष सिंह पकड़ा गया दोनों को गुरुवार सुबह रायपुर लाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ और नई कहानी सामने आई है। पुलिस के अनुसार कारोबारी संदीप जैन की दिल्ली में किसी युवती से दोस्ती हुई थी। वह ओडिशा के ट्रांसपोर्टर की मित्र थी। ट्रांसपोर्टर को पसंद नहीं था कि संदीप उसकी महिला मित्र के संपर्क में रहे। इसी वजह से उसने संदीप की हत्या की सुपारी दे दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील केडिया ने दिल्ली की युवती के मोबाइल से ही संदीप जैन का मोबाइल नंबर निकाला। उसके बाद अपने स्टाफ संतोष सिंह से कहा कि उसे संदीप को अपने रास्ते से हटाना है। संतोष ने अपने परिचित अमन शर्मा से संपर्क किया। अमन पैसों के लिए हत्या करने को राजी हो गया। अमन ने संदीप के नंबर पर लड़की बनकर मैसेज किया।
उससे चैट का प्रयास किया। उसने संदीप को पहले मिलने के लिए मॉल बुलवाया। वहां अमन ने छुपकर संदीप की फोटो खींची, लेकिन मुलाकात नहीं की। उसने फोटो केडिया के पास भेजी और बताया कि संदीप कौन है। उसके बाद गुरुवार को उसने संदीप को मिलने बुलाया और घर के पास पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। इससे संदीप गंभीर रूप से घायल हुआ लेकिन उसने अमन को पकड़ लिया। अमन से पूछताछ के दौरान संतोष के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने ओडिशा सुंदरगढ़ में छापा मारकर संतोष को पकड़ लिया।
संतोष से पूछताछ में सुनील केडिया नाम आया। सुनील रिश्तेदार की शादी में रायगढ़ आया था। शादी समारोह से ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना की गई है। वहां युवती से पूछताछ की जाएगी। युवती को रायपुर लाया जा सकता है।
10 लाख की लालच में मारी गोली : पुलिस के अनुसार संतोष सिंह ने अमन शर्मा को सिर्फ रेकी करने की सुपारी दी। उसने दो लाख रुपए दिया था। अमन कट्टा और पिस्टल लेकर आया था। संतोष ने कहा था कि वह शूटर भेजेगा। उसे हथियार दे देना। तब अमन ने पूछा कि कितना पैसा शूटर को मिलेगा। संतोष ने कहा कि 10 लाख दूंगा। अमन ने कहा कि 10 लाख उसे दे दे। वह गोली चला देगा। पैसों के लालच में अमन ने खुद गोली चला दी। लेकिन वह भाग नहीं पाया।
कौन है दिल्ली की युवती
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में रहने वाली युवती ट्रांसपोर्टर सुनील की पुरानी परिचित है। उसने वहां उसे 13 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया है। कुछ माह पहले संदीप कारोबार के सिलसिले में दिल्ली गया था। वहां युवती से मुलाकात हुई। संदीप की युवती से बातचीत होने लगी। इसकी जानकारी सुनील को हो गई।